देशभर में दिनोंदिन बढ़ रही महंगाई के कारण आम लोगों की थाली से अब सब्जी भी गायब होती जा रही है।
इससे एक ओर लोग परेशान हैं वहीं सब्जी बेचने वाले दुकानदार भी चिंतित दिखाई दे रहे हैं।
बाजार में सब्जी खरीददारों की संख्या लगातार घट रही है और जो लोग सब्जी खरीद रहे हैं वह भी सब्जी मंहगी होने के कारण बहुत कम मात्रा में खरीददारी कर रहे हैं।
सब्जियां महंगी होने का सीधा असर लोगों के जीवन पर भी पड़ रहा है।
- Advertisement -
बाजार में सब्जी खरीदने आए लोगों ने बताया कि महंगाई काफी बढ़ी हुई है।
सब्जियों में टमाटर के दाम तो आसमान छू रहे हैं और वह एक सौ रूपये से लेकर एक सौ पचास रूपये तक बिक रहा है।
इसी के साथ साथ अन्य सब्जियों की कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं जिसके चलते उनकी रसोई का बजट गड़बड़ा गया है।
जिसके कारण वह सब्जी बहुत कम मात्रा में खरीद कर गुजारा कर रहे हैं।
वहीं सब्जी विक्रेता भी सब्जियों के दाम बढ़ने से खासे परेशान दिखाई दे रहे हैं।
सब्जी विक्रेताओंकके मुताबिक सब्जियों के दाम आकाश छू रहे हैं।
हरी सब्जी में लौकी, कद्दू, तोरई, मिर्च, आलू, टमाटर, करेला आदि अन्य सभी सब्जियां काफी महंगी हो जाने के कारण आम आदमी की थाली का स्वाद बिगड़ गया है।
महंगाई की वजह से उनका खर्चा बढ़ रहा है और इस महंगाई का सीधा असर उनकी दिनचर्या पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
आमजन के लिए अब अपने परिवार का खर्च चलाना टेढ़ी खीर साबित हो गया है।
उनका कहना है कि सरकार को महिषासुर की तरह लगातार बढ़ रही महंगाई पर तत्काल लगाम लगानी चाहिए अन्यथा इस बढ़ती महंगाई का सीधा असर सत्ताधारी पार्टी को आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है।