उत्तराखण्डदेहरादून
Trending

'दून एसएसपी का सख्त रुख : अपराध को बढ़ावा देने वालो को अब बख्शा नहीं जाएगा'

"Those who promote crime will not be spared: Clear message from SSP Dehradun"

देहरादून : अपराधियों को शह देकर उनकी जमानत करने वाले लोग अब हो जाएं सावधान, देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने इस बड़े सार्थक संदेश के साथ बताया कि उन लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, जो अपराधियों का बढ़ावा देकर उनकी जमानत करते हैं।

ऐसे व्यक्तियों पर प्रभावी कानूनी शिकंजा करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

एसएसपी ने कहा, अपराधियों को शह देकर उनकी जमानत करने वाले लोग अब हो जाएं सावधान, देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने साफ तौर पर सख्त संदेश देते हुए कहा है कि ऐसे लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और जो अपराधियों का बढ़ावा देकर उनकी जमानत करते है।

दून एसएसपी अजय सिंह का सख्त रुख कहा कि, ऐसे व्यक्तियों पर प्रभावी कानूनी शिकंजा करते हुए उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

इसी क्रम में न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देहरादून द्वारा वाद संख्या- 42/17 राज्य बनाम राजेन्द्र आदि में रिकवरी/कुर्की वारंट निर्गत किये जाने पर पुलिस द्वारा इस केस में अभियुक्त की जमानत लेने वाले जामिनान राजेंद्र पुत्र तुगंलराम निवासी हंसूवाला डोईवाला (देहरादून) के घर पर कुर्की कर नियमानुसार जामिनान उपरोक्त की संपत्ति कुर्क कर दी गई हैं।

ताजा उदाहरण थाना डोईवाला क्षेत्र से सामने आया है, यहाँ एक अपराधी की जमानत देने वाले जमानती के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसके घर की कुर्की की गई।

एसएसपी, अपराधियों को शह देकर अपराध को बढ़ावा देने वालो को नहीं जायेगा बक्शा, ऐसे व्यक्ति भी जायेंगे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा ।

देहरादून, कोतवाली डोईवाला पुलिस के अनुसार एसएसपी देहरादून के निर्देशानुसार न्यायालय से प्राप्त वारण्ट एवं अलग-अलग आदेशों का शीघ्रता से तामिल कर निस्तारण की कार्यवाही जारी हैं।

Related Articles

Back to top button