CombingOperation : दून पुलिस का कॉम्बिंग ऑपरेशन: संदिग्धों की कड़ी चेकिंग :- स्मार्ट सिटी देहरादून को शांत और शहरवासियों को सुरक्षित माहौल देने के लिए सर्द रातों में खाकी जागती दिखाई दी। राजपुर रोड , जाखन , आईएसबीटी , मोहंड , नेहरू कॉलोनी , रेसकोर्स सहित पूरे शहर में एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर मित्र पुलिस के जांबाज वर्दीधारी मुस्तैदी से चेकिंग अभियान चलाते दिखाई दिए। आमजन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए दून पुलिस लगातार पूरे जनपद में व्यापक स्तर पर आकस्मिक चेकिंग अभियान चला रही है ।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- सरसों का तेल और लहसुन के फायदे
एसएसपी अजय सिंह के निर्देशों पर पुलिस की विभिन्न टीमों ने संबंधित क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन, बस अड्डों, मॉल तथा भीड़भाड़ वाले इलाकों में डॉग स्क्वाड और बीडीएस टीम के साथ सघन चेकिंग की। अभियान के दौरान पुलिस ने संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ की तथा उनके सत्यापन संबंधी जानकारी जुटाई। वहीं, रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर यात्रियों व वाहनों की गहन तलाशी ली गई। मॉल व बाजार क्षेत्रों में पार्किंग स्थलों और अंधेरे स्थानों की विशेष जांच की गई, जहां संभावित संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी गई।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- चॉकलेट खाने के बेमिसाल फायदे
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नियमित चेकिंग के साथ-साथ समय-समय पर थाना क्षेत्रों में वृहद स्तर पर आकस्मिक चेकिंग अभियान जारी रखा जाए, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को समय रहते रोका जा सके। देहरादून पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा संबंधित क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में संदिग्धों की तलाश हेतु रेलवे स्टेशन, बस स्टेशनों, मॉल व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर डॉग स्क्वाड व बीडीएस टीम के साथ की आकस्मिक चेकिंग के दौरान संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ कर सत्यापन संबंधित जानकारी प्राप्त की आपको बता दें कि जिले में आपराधिक व्यक्तियों और संदिग्धों की धरपकड़ के लिए एसएसपी अजय सिंह द्वारा समय समय पर अलग-अलग स्थानों पर बड़े पैमाने पर आकस्मिक चेकिंग के निर्देश दिए हैं।

