दून-पांवटा साहिब हाईवे , जानिए खूबियां और फायदे : देहरादून से हिमाचल के पौंटा साहिब के बीच बनने वाला हाईवे का काम जल्द ही पूरा होने वाला है. इस फोरलेन हाईवे का निर्माण कार्य पूरा होने पर मात्र 35 मिनट में ही 2 घंटे का सफर पूरा होगा. इस हाईवे की सबसे खास बात यह है कि यह खूबसूरत जंगलों के बीच से होकर गुजरता है, जो सफर को बेहद रोचक बना देगा. यह हाईवे उत्तराखंड और हिमाचल के अलावा पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ को भी जोड़ेगा. हाईवे का निर्माण कार्य पूरा होने पर लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी भी मिलेगी।
देहरादून पांवटा साहिब के बीच बन रहे इस 45 किलोमीटर लंबे फोरलेन हाईवे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. इस हाईवे की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस हाईवे की सबसे खास बात यह है कि यह खूबसूरत जंगलों के बीच से होकर गुजरता है. यह हाईवे न सिर्फ उत्तराखंड और हिमाचल को ही नहीं बल्कि पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के साथ कनेक्टिविटी को भी नया आयाम देगा।
जानकारी के मुताबिक, ये हाईवे दो चरणों में बनाया जा रहा है. पहला चरण पांवटा साहिब से बदरीपुर गांव तक बनाया जा रही है जिसकी दूरी 19 किलोमीटर है, जबकि दूसरा बदरीपुर से देहरादून के बल्लूपुर चौक तक बनाया जा रहा है जिसकी लंबाई करीब 22 किमी है. वहीं लगभग 18 किमी हिस्सा ग्रीनफील्ड अलाइनमेंट पर तैयार हो रहा है, जो घनी आबादी वाले क्षेत्रों को बायपास करेगा. इस हाईवे में कुल 34 पुल और 10 अंडरपास बनाए जा रहे हैं, जिससे बरसाती पानी को भी असानी से निकाला जा सके. हरे-भरे जंगलों और खुले प्राकृतिक इलाकों से होकर गुजरने वाला यह हाईवे यात्रियों को न सिर्फ गति देगा, बल्कि लोग सफर के दौरान खूबसूरत नजारा भी देख सकेंगे।
दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा
यह हाईवे झाझरा चौक पर दिल्लीदेहरादून एक्सप्रेसवे से लिंक होगा. यहां से एक 12 किमी लंबा फोरलेन लिंक रोड झाझराआशारोड़ी लिंक रोड बनाया जा रहा है. इस लिंक से दिल्ली से आने वाले यात्री सीधे मसूरी की ओर जा सकेंगे.देहरादून से पांवटा साहिब कुल 1594 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार प्रोजेक्ट फरवरी 2025 तक पूरा होने की उम्मीद थी लेकिन कुछ कारणों के चलते यह थोड़ा लंबा खिंच जाएगा. अब तक इस प्रोजेक्ट का 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. कुछकुछ इलाकों में साइड वॉल और एप्रोच बनाने का काम चल रहा है. जब यह पूरी तरह से तैयार होगा, तो देहरादून से पांवटा साहिब का सफर महज 35 मिनट में तय किया जा सकेगा।