क्या आप भी ऑनलाइन जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं ? क्या शादी वालों के चक्कर लगा रहे हैं / अगर ऐसा है तो आपके साथ भी फ्रॉड हो सकता है क्योंकि जो खबरें सामने आती रहती हैं वो शातिर जालसाज़ों की दिमागी खुराफात को बयान करते हैं। अब इसी खबर को पढ़ लीजिये आपको सावधान करने के लिए ज़रूरी हे। पहले जब किसी को शादी करनी होती थी. तो परिवार वाले लड़के-लड़कियां देखने जाते थे. एक शहर से दूसरे शहर, या फिर लड़के लड़कियां खुद किसी के साथ बात करते थे उससे मिलते जुलते थे. तब रिश्ते की बात होती थी।
लेकिन अब इसके लिए भी मैट्रिमोनियल साइट्स आ चुकी है. जहां लोग आराम से ऑनलाइन घर बैठे लोगों की प्रोफाइल देखकर. उनसे इंटरेक्ट करते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर कोई भी चीज फेक बनाई जा सकती है. मैट्रिमोनियल साइट्स दावा करती है कि उनकी साइट पर जो यूजर्स होते हैं वह ऑथेंटिक होते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक शादीशुदा औरत का फोटो लगाकर फर्जी प्रोफाइल तैयार की गई. जिसकी पोल खुद महिला ने खोली।
मैट्रिमोनियल साइट पर शादीशुदा महिला की फोटो
बहुत से लोग मैट्रिमोनियल साइट्स पर अपना जीवन साथी ढूंढते हैं. यहां प्रीमियम के लिए लोगों को चार्ज देना होता है. और इसीलिए लोगों को लगता है कि यहां पर फर्जी लोग कम होते हैं. और मैट्रिमोनियल साइट्स भी इस बात का दावा करती है कि उनके सभी यूजर्स ऑथेंटिक होते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. बहुत से मैट्रिमोनियल साइट्स लोगों से ज्यादा चार्ज लेकर उन्हें अच्छी प्रोफाइल देने का लालच देती हैं. इनमें कई बार फ्राॅड भी होता है।
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक शादीशुदा महिला बता रही है कि मेट्रोमोनियस साइट भारत मेट्रोमोनी पर उसकी फोटो लगाकर एक फेक प्रोफाइल बनाई गई है. जबकि महिला ने बताया कि उसने जीवन में कभी किसी मैट्रिमोनियल साइट का इस्तेमाल नहीं किया. महिला वीडियो में अपने पति के साथ बैठी है ओर बताया है कि उसकी शादी हो चुकी है. और वह अपने पति से मैट्रिमोनियल साइट पर नहीं मिली थी. महिला भारत मैट्रिमोनी साइट पर अपनी फोटो इस्तेमाल करने को लेकर गुस्सा भी जाहिर कर रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।