क्या आप जानते हैं इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरी कैसे मिलती है? : भारत की समुद्री सीमाओं की निगरानी करने वाले तटरक्षक बल में 10वीं पास वालों को सरकारी नौकरी मिलती है. शांति काल में देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा करने वाला भारतीय तटरक्षक बल यानी इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) हर साल नाविक और असिस्टेंट कमांडेंट जैसे पदों पर भर्तियां निकालता है. इसके अलावा कमांडेंट, असिस्टेंट कमांडेंट और इंजीनियर जैसे तमाम पदों पर भी सरकारी भर्ती निकलती है।
तटरक्षक बल में सेलर यानी नाविक की एंट्री 3 तरह से होती है- यांत्रिक, नाविक जीडी और नाविक डोमेस्टिक ब्रांच. इन सभी के लिए उम्र सीमा तय की गई है. योग्य उम्मीदवारों की उम्र 18 से 22 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें 3 से 5 साल की छूट मिलती है. शैक्षिक योग्यता की बात करें तो नाविक यांत्रिक पद के लिए 10वीं पास होने के साथ मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन (रेडियो/पावर) में 3 साल का डिप्लोमा किया होना चाहिए।
नाविक डीबी पद के लिए उम्मीदवारों का सिर्फ 10वीं बोर्ड परीक्षा में पास होना काफी है. लेकिन नाविक जीडी पदों के लिए अलग योग्यता निर्धारित की गई है. उनके लिए फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषय के साथ 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास होना अनिवार्य किया गया है. योग्यता संबंधी ज्यादा डिटेल्स चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://joinindiancoastguard.gov.in/sailorentry.html पर जॉब नोटिफिकेशन, सैलरी आदि चेक कर सकते हैं।
भारतीय तटरक्षक में सबसे बड़ी पोस्ट डायरेक्टर जनरल की होती है. इंडियन कोस्ट गार्ड के डायरेक्टर जनरल राकेश पाल की हाल ही में हार्ट अटैक से मौत हुई है (ICG DG Death). वह 25वें महानिदेशक थे. बता दें कि तटरक्षक बल के डायरेक्टर जनरल 3 स्टार रैंक के ऑफिसर होते हैं. यह पद भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल, थल सेना के लेफ्टिनेंट जनरल और एयरफोर्स के एयर मार्शल रैंक के बराबर होता है. तटरक्षक बल के डायरेक्टर जनरल की बेसिक सैलरी 2 लाख 5 हजार रुपये (पे लेवल-16) महीने होती है।
- Advertisement -
भारतीय तटरक्षक बल के सबसे बड़े अफसर डायरेक्टर जनरल दिल्ली स्थित तटरक्षक मुख्यालय (CGHQ) से सभी कमांड्स के काम पर नजर रखते हैं. मुख्यालय में इंस्पेक्टर जनरल रैंक के 4 डिप्टी डायरेक्टर जनरल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उनके सहयोगी होते हैं. तटरक्षक बल के डायरेक्टर जनरल को रहने के लिए सरकारी आवास, सरकारी वाहन, सिक्योरिटी, मेडिकल फैसिलिटी और एक सहायक सहित कई सुविधाएं मिलती हैं।