युवक की हत्या के बाद परिजनों ने दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर के मुख्य मार्ग पर जमकर हंगामा काटा इधर मौत की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संभालते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवक की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बताते चले कि निकटवर्ती क्षेत्र आईटीआई थाना के खड़कपुर देवीपुरा में होली के अवसर पर कुछ युवक होली की मस्ती में डीजे पर डांस कर रहे थे।
इसी दौरान उनका आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
- Advertisement -
घटना के प्रत्यक्षदर्शी अन्य घायल युवक विशाल के मुताबिक उसकी चाची का लड़का नरेश होली मिलने आया था, इसी दौरान नरेश पास ही में डीजे पर डांस करने चला गया था।
जहां दो पक्षों में झगड़ा होने पर नरेश बीच बचाव करवाने लगा।
इसके बाद वह सभी लोग नरेश से उलझ पड़े और और लाठी डंडों आदि से हमला कर दिया।
इस दौरान नरेश पुत्र चंद्रपाल निवासी खड़कपुर देवीपुरा गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल इलाज के लिये पहले राजकीय चिकित्सालय काशीपुर ले जाया गया ।
जहां उसकी हालत गम्भीर होने पर उसे मुरादाबाद ले जाया गया।
जहां उपचार के दौरान देर शाम उसकी मौत हो गई।
घटना से क्षुब्ध लोगों ने आक्रोशित होकर खड़कपुर देवीपुरा मुख्य मार्ग पर हंगामा शुरू कर दिया और न्याय की मांग करने लगे।
इस दौरान हंगामा कर रहे आक्रोशित लोगों की पुलिस से तीखी नोंकझोंक भी हुई।
हत्या की सूचना मिलने पर सीओ वंदना वर्मा भी मौके पर पहुँची।
काफी देर तक आक्रोशित लोग हंगामा करते रहे।
जिस वजह से पुलिस व लोगों के मध्य कई बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई।
पुलिस ने बमुश्किल आक्रोशित लोगों को शांत कराया।
सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि इस मामले में पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है।
जबकि एक युवक को हिरासत में ले लिया गया है।
बाकी आरोपी युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उधर लोगों के आक्रोश को देखते हुए खड़कपुर देवीपुरा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।