इस बार धनतेरस पर कई सारी शुभ चीजें एक साथ घट रही हैं।
23 अक्टूबर को दिनभर धनतेरस की खरीदारी होगी। उस दिन मां लक्ष्मी, भगवान गणेश, धनवंतरि और कुबेर देव की पूजा होती है।
उसी दिन प्रदोष व्रत होगा और शनि ग्रह मार्गी हो जाएंगे। उनके मार्गी होने से कई राशियों के जीवन में खुशियों की बहार आएगी।
23 अक्टूबर की शाम 6:04 बजे से चतुर्दशी तिथि शुरू हो जाएगी, जो अगले दिन 24 अक्टूबर को शाम 5:28 तक रहेगी।
छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्थी और हनुमान जन्मोत्सव 24 अक्टूबर को मनाए जाएंगे।
24 अक्टूबर को ही शाम 5:28 बजे अमावस्या तिथि लग जाएगी।
यह अमावस्या तिथि 25 अक्टूबर की शाम को 4:19 बजे तक रहेगी।
ज्योतिष शास्त्र में इस शुभ कई चीजें खरीदने और कई चीजें न खरीदने की बात की गई है।
इस दिन कुछ चीजों को खरीदना बेहद शुभ फलदायी माना जाता है।
धनतेरस के दिन कहा जाता है कि झाड़ू खरीदने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है।
झाड़ू को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है।
लेकिन झाड़ू के साथ-साथ धनतेरस के दिन नमक खरीदना भी शुभ माना गया है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन 10 रुपये का नमक का पैकेट अवश्य खरीद कर लाएं।
इस दिन नमक खरीदने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है और व्यक्ति के जीवन में कभी भी आर्थिक तंगी नहीं रहती।