अल्मोडा में सोबन सिंह जीना कुमाऊं विश्वविद्यालय में योग विज्ञान विभाग के सहयोग से मां सरस्वती के चित्र पर अभियान के प्रणेता आध्यात्मिक गुरू आचार्य बिपिन जोशी महाराज, पदमश्री डा. माधुरी बड़थ्वाल और विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अभियान दल का शाल ओढ़ाकर और बेच अलंकरण कर स्वागत किया गया है।
अभियान प्रणेता आध्यात्मिक गुरू आचार्य बिपिन जोशी ने कहा पलायन होना गलत नहीं हैं।
जिस प्रकार से पांच होनहार छात्राओं ने आईएएस की परीक्षा में राज्य का नाम रोशन किया हैं।
- Advertisement -
निश्चित रूप से यह पलायन सुखद और प्रगतिशील हैं दुःख इस बात का हैं कि शहर के आकर्षण में मैदानों में छोटी-छोटी नौकरी कर रहें हैं और गांव में उनके घर और जमीनें बंजर पड़ी हैं।
उन्होंने सम्पन्न लोगों का आहवान किया रिवर्स पलायन कर पहाड़ में शिक्षा स्वास्थ्य और स्वरोजगार के लिए काम करें ।
पदमश्री डा. माधुरी बड़थ्वाल ने सगुन आंखरो के सुमधुर गायन के साथ-साथ उत्तराखंडी लोकगीतों की मौलिकता बनाए रखने में जोर दिया ।
सर्किट हाउस अल्मोड़ा में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह काश्यारी को रिवर्स पलायन संवाद अभियान के प्रणेेता आध्यात्मिक गुरू आचार्य बिपिन जोशी ने अभियान का स्मृति चिन्ह भेंट किया और कोश्यारी द्धारा साल उडाकर आचार्य जी का स्वागत अभिनन्दन किया गया।
इस अभियान को राज्य की प्र्रगति के लिए मील का पत्थर बताया योग के क्षेत्र में अनुकरणीय सेवा प्रदान करने वाले प्रोफेसरों छात्र छात्राओं को सर्किट हाउस अल्मोंउा में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया हैं।
इस अवसर पर धु्रव रोतेला, असिस्टेंट प्रोफेसर लल्लन सिंह ख् योग प्रशिक्षक गिरीश अधिकारी, योग स्काॅलर रजनीश जोशी, योग स्काॅलर विधा आदि का विशेष सहयोग रहा हैं।
अल्मोडा से अभियान दल चितई गालू, जागेश्रृर के लिए रवाना हुआ हैं।