DehradunNewYear : नए साल पर नए रंग में दिखेगा देहरादून :- दून शहर के प्रमुख चौराहे अब मात्र यातायात बिंदु नहीं, बल्कि भव्य, सुरक्षित और सांस्कृतिक शो-केस के रूप में विकसित किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा किया गया, जबकि परियोजनाओं के लिए वित्त पोषण स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा उपलब्ध कराया गया। कुठालगेट पर 135 लाख रुपये तथा साई मंदिर तिराहे पर 85 लाख रुपये की धनराशि से कार्य पूरे किए गए।
ये झिलमिलाता हुआ शहर , रंगीन रौशनी में नहाती आकर्षक तस्वीरें और पहाड़ी संस्कृति में रची बसी कालकृतियाँ और स्मार्ट होता शहर …. ये है देहरादून इस बेहद ख़ास टूरिस्ट डेस्टिनेशन में नए साल का स्वागत करने लाखों टूरिस्ट मसूरी धनौल्टी और हिल स्टेशन पर आते हैं जिनका सफर देहरादून से ही होकर गुजरता है इस बार सैलानियों को यातायात सुगमता जनसुरक्षा और लोक संस्कृति पहली बार दिखेगी एक साथ क्योंकि डीएम सविन बंसल जैसे स्मार्ट डीएम ने स्मार्ट सिटी देहरादून की सजावट और सुंदरता को निखारते हुए कई बेहतरीन प्रयास किये हैं जिसका असर ये संवरा हुआ नजारा आपको शाम होते ही इन रंगीन रौशनी में झिलमिलाता नजर आ जायेगा।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- खाली पेट पपीता खाने के फायदे
जिला प्रशासन ने छह महीने के भीतर दोनों चौराहों पर नई दस मीटर चौड़ी मोटरेबल स्लिप रोड, आधुनिक लाइटिंग, पहाड़ी शैली का सौन्दर्यीकरण, ट्रैफिक सेफ्टी डिज़ाइन, और राज्य की संस्कृति और राज्य आंदोलन की झलक प्रस्तुत करती कलाकृतियाँ इन सड़कों पर स्थापित की हैं। इन कार्यों से जहाँ दून में यातायात सुगमता बढ़ेगी, वहीँ दुर्घटना जोखिम घटेगा और पर्यटक यहां की सांस्कृतिक विरासत से रू-ब-रू हो सकेंगे।
प्रमुख व्यस्त चौराहों पर गढ़वाल (DM Sevan Bansal ) एवं कुमाऊँ की पारंपरिक स्थापत्य शैली, राज्य की महान विभूतियों, राज्य आंदोलनकारियों की स्मृति चिन्ह, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कलाकृतियाँ स्थापित कर दून शहर को एक लिविंग कल्चरल कॉरिडोर का रूप दिया गया है। डीएम सेविन बंसल की शानदार टीम में शामिल अनुभवी एडीएम एफआर कृष्ण कुमार मिश्रा , एडीएम सिटी प्रत्युष सिंह जैसे अफसरों ने मुख्यमंत्री धामी के विजन को जहाँ साकार किया है तो वहीँ डीएम सविन बंसल की मॉनिटरिंग में शहर को नया आकार मिल रहा है।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- सरसों का तेल और लहसुन के फायदे
डीएम बंसल कहते हैं कि पर्यटकों को उत्तराखंड की लोक-संस्कृति से परिचित कराने के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऐसे शानदार बदलाव एम्बेसडर का कार्य करेंगे और टूरिस्टों के साथ साथ स्थानीय नागरिकों को एक बेहतरीन शहर में रहने का एहसास कराएंगे । “जिला प्रशासन की अभिनव पहल न केवल यातायात सुगमता और सुरक्षा को बढ़ाती है, बल्कि राज्य निर्माण संघर्ष और लोक परंपरा की जीवंत झलक प्रस्तुत करती है। देहरादून आने वाला प्रत्येक पर्यटक इन चौराहों पर उत्तराखंड की संस्कृति, इतिहास और संघर्ष को महसूस करेगा।”
जिले में सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए प्रथम चरण में चार प्रमुख चौराहों को चौड़ा कर राउंडअबाउट आधारित आधुनिक ट्रैफिक सिस्टम विकसित किया गया है। कुठालगेट और साई मंदिर के बाद दिलाराम चौक का उच्च स्तरीय आधुनिकीकरण कार्य भी लगभग पूर्ण हो चुका है।
जिला प्रशासन देहरादून द्वारा किए गए इन कार्यों से चौराहों का सौंदर्यीकरण, पारंपरिक शैली का संरक्षण, सुरक्षित ट्रैफिक संचालन,और पर्यटक-अनुकूल वातावरण एक साथ संभव हुआ है। यह पहल राजधानी देहरादून को सांस्कृतिक, पौराणिक और ऐतिहासिक धरोहरों से सुसज्जित आधुनिक शहर के रूप में विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। तो आप भी जब देहरादून आएं तो मसूरी रोड , राजपुर रोड और घण्टाघर की सड़कों पर रात की ठंडी हवाओं में इन झिलमिलाती पहाड़ की विरासत को निहारना मत भूलियेगा।

