खाने में गंदगी खोज रही देहरादून पुलिस : थूककाण्ड के बाद से ही सुर्ख़ियों में है उत्तराखंड सरकार का वो फैसला जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस महकमे को कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए हैं। इसी का नतीज़ा है कि देहरादून पुलिस रोजाना देर शाम सभी होटल/ढाबों/फूड स्टालों पर पेय एवं खाद्य पदार्थों को बेचने वाले सभी प्रतिष्ठान स्वामियों के प्रतिष्ठानो/होटल/ढाबों/फूड स्टालों में पेय एवं खाद्य पदार्थ के मिलावट की जांच व जानकारी करते हुए वहां सफाई व्यवस्था, हाइजीन की जांच करने तथा सुरक्षा की दृष्टि से भोजन बनाने वाली जगहो पर सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल करने के लिए छापेमारी कर रही है।
देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्रांतर्गत स्थित होटल/ढाबों/फूड स्टालों/फूड आदी लगाकर खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले प्रतिष्ठानों में पेय एवं खाद्य पदार्थों में मिलावट, सभी कर्मियों का सत्यापन करने तथा सुरक्षा जांच करने के सम्बन्ध में अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 418 प्रतिष्ठानों को चेक किया गया जिसमे से 138 संचालकों के विरुद्ध उनके प्रतिष्ठानों में गंदगी पाए जाने पर पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई 115 व्यक्तियों को सत्यापन नहीं कराए जाने पर उनको थाने लाया गया जिनके सत्यापन की कार्रवाई थाने में की जा रही है।