पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में दिनांक 2 नवंबर 2023 से 6 नवंबर 2023 तक चलने वाली पॉंच दिवसीय 52वीं के.वि.सं. राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता-2023 फुटबॉल (अंडर-14) बालिका वर्ग का अंतिम दिवस बहुत रोमांचक रहा।
प्रतिभाग कर रहे 10 संभागों – देहरादून, दिल्ली, गुरुग्राम, मुम्बई, एर्नाकुलम, रॉंची, बंगलुरु, पटना, हैदराबाद, लखनऊ के बीच रोमांचक मुकाबलों के उपरांत देहरादून और बंगलुरू संभाग ने फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मुकाबले में देहरादून तथा बंगलुरू संभाग में काँटे की टक्कर हुई। रोचक मुकाबले में दोनों ही टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और देहरादून संभाग ने 2-1 से बंगलुरु को मात देते हुए विजेता की ट्रॉफ़ी पर क़ब्ज़ा किया।
फुटबॉल (अंडर-14) बालिका वर्ग में दिन के शुरुआती मैच में तीसरे स्थान के लिए हैदराबाद एवं एर्नाकुलम संभाग में भिडंत हुई।
- Advertisement -
संघर्ष पूर्ण मैच में हैदराबाद संभाग ने 3-1 से जीत हासिल कर कांस्य पदक जीता।
पॉंच दिवसीय के.वि.सं. राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि माननीया लेफ्टिनेंट कर्नल गीता मिश्रा नामित अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून तथा विशिष्ट अतिथि श्री ललित मोहन बिष्ट, सहायक आयुक्त ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढाई।
विद्यालय के प्राचार्य, माम चन्द जी ने गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया| समापन समारोह कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुति द्वारा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पाँच दिवस से विद्यालय में रह रहे खिलाड़ियों और अनुरक्षकों ने विद्यालय द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की तथा विद्यालय प्रशासन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
सहायक आयुक्त, ललित मोहन बिष्ट जी ने गत पांच दिवसों से विद्यालय में ठहरीं विभिन्न संभागों की टीमों को उनके अनुशासन और स्वच्छता के आधार पर पुरस्कृत किया।
जिसमें अनुशासन का पुरस्कार एर्नाकुलम संभाग को तथा स्वच्छता पुरस्कार बंगलुरु संभाग को प्रदान किया गया। लेफ्टिनेंट कर्नल गीता मिश्रा के द्वारा प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से बेंगलुरु संभाग की लक्ष्मी को नवाज़ा गया।
राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के तकनीकी विशेषज्ञ कैलाश जोशी, मुख्य रेफरी डी.एस.ए. को स्मृति चिह्न भेंट किया गया।
मुख्य अतिथि महोदया ने प्रतियोगिता में विजयी रही देहरादून सम्भाग की टीम के खिलाडियों को ट्रॉफी, मैडल और प्रशस्ति पत्र द्वारा पुरस्कृत किया ।
माननीय ललित मोहन बिष्ट, सहा. आयुक्त ने उपविजेता टीम बंगलुरू संभाग के खिलाड़ियों को तथा तृतीय स्थान पर रही हैदराबाद संभाग की टीम के खिलाड़ियों को पर्यवेक्षिका श्रीमती सुधा गुप्ता ने ट्रॉफ़ी, मैडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सभी खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी और प्राचार्य, माम चन्द जी एवं उनकी टीम को सफल आयोजन की बधाई दी।
मुख्य अतिथि माननीया लेफ्टिनेंट कर्नल गीता मिश्रा, नामित अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति, विशिष्ट अतिथि ललित मोहन बिष्ट, सहायक आयुक्त, के.वि.सं., देहरादून संभाग को प्राचार्य द्वारा स्मृति चिह्न भेंट किया गया।
माम चन्द, प्राचार्य, रमेश चंद, उप प्राचार्य, सरोज कुमार वर्मा, मुख्याध्यापक, पीएम केन्द्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के कुशल निर्देशन में प्रतियोगिताएं सफलता पूर्वक संपन्न हुईं।
उप प्राचार्य, रमेश चन्द ने समस्त गणमान्य अतिथियों, खेल विशेषज्ञों, विभिन्न संभागों से आए अनुरक्षकों तथा प्रतिभागियों एवं इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में योगदान देने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
ब्रिगेडियर सुदेश कुमार सिंह, एच.ए.डी., भा.सै.अका. एवं अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति, डॉ (श्रीमती) सुकृति रैवानी, उपायुक्त, के.वि.एस., देहरादून संभाग, श्रीमती स्वाति अग्रवाल, ललित मोहन बिष्ट, सुरजीत सिंह, सहायक आयुक्त, के.वि.सं., देहरादून संभाग एवं लेफ्टिनेंट कर्नल गीता मिश्रा, नामित अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति के मार्गदर्शन एवं संरक्षण में पाँच दिवसीय राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
नियमानुसार खेल ध्वज़ प्राचार्य द्वारा सहायक आयुक्त महोदय को आगामी वर्ष की खेल गतिविधियों हेतु सौंपा गया, राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ|