उत्तराखंड : रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह जोशीमठ के पास मलारी बॉर्डर हाई वे पर ढाक में भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाले सामरिक दृष्टि के अति महत्व पूर्ण जोशीमठ-मलारी हाईवे पर बनाए गए।
पुल समेत देश की विभिन्न जगहों पर बनाए गए 28 पुल और छह लाईफ लाईन सड़कों का भी लोकार्पण भी करेंगे।
सीमांत नीति बॉर्डर क्षेत्र को बेहतर सड़क सुविधाए देने और आवाजाही सुगमता करने के लिए सीमा सड़क संगठन द्वारा 3 प्रोजेक्ट गतिमान है।
बीआरओ है तो मुमकिन है कि थीम खास कर सीमांत नीति माना बॉर्डर के विषम भौगोलिक परिस्थितियों में सफल साबित हो रही है, अबतक बीआरओ देश में 125 इंफ्रा स्ट्रैकचर पर काम कर रहा है।
- Advertisement -
जिसमे करीब 3611 करोड़ का कुल खर्च है, बीआरओ इन्ही में एक ढाक ब्रिज को आज रक्षा मंत्री भारत सरकार राज नाथ सिंह देश और ऋतु प्रवासी सीमांत छेत्र के लोगो को समर्पित करेंगे।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज शुक्रवार को सीमांत छेत्र जोशीमठ के ढाक कस्बे से देश के विभिन्न जगहों की 35 महत्त्व पूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
वहीं इस वीवीआईपी कार्यक्रम में सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे।
बीआरओ ऑफिशियल की तरफ से जारी वक्तव्य में बताया गया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जोशीमठ के पास ढाक में भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाले जोशीमठ-मलारी हाईवे पर बनाए गए पुल का लोकार्पण करेंगे।
जिसको लेकर बीआरओ और जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है।
जोशीमठ हेली पैड से लेकर ढाक ब्रिज प्वाइंट तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों का पहरा है, रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह देहरादून से सीधा जोशीमठ हेलीपैड पहुचेंगे।
जहां से उनका काफिला कार से मलारी हाईवे पर ढाकब्रिज पॉइंट पहुंचेगा, उनके साथ सीएम धामी और सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे।