पायलट बाबा की संपत्ति को हड़पने की साजिश! : ब्रह्मलीन हो चुके देश के जाने-माने संत पायलट बाबा एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार सुर्खियों में रहने का कारण उनकी संपत्ति और आश्रम है. ब्रह्मानंद गिरी नाम के संत ने उत्तराखंड पुलिस को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कुछ लोगों पर पायलट बाबा की संपत्ति को खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाया है. ब्रह्मानंद गिरी का आरोप है कि आश्रम में ही रहने वाले कुछ संतों की नजर पायलट बाबा की संपत्ति पर है।
ब्रह्मानंद गिरी ने अपने पत्र में ये भी आरोप लगाया है कि पायलट बाबा के हरिद्वार के जगदीशपुर स्थित आश्रम को कुछ भू-माफिया के साथ मिलकर बेचा और खरीदा जा सकता है. वहीं, हरिद्वार पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और मामले की जांच के लिए 6 सदस्य एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) का गठन कर किया।
पायलट बाबा की संपत्ति पर किसकी नजर?
पायलट बाबा के ब्रह्मलीन होने के कुछ महीने बाद ही उनकी संपत्ति यानी आश्रम की जमीन को हड़पने का खेल शुरू हो गया है. हालांकि ये खेल कौन खेल रहा है, यह तो पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पुलिस को जो पत्र मिला है, उसमें न सिर्फ पायलट बाबा की संपत्ति हड़पने की साजिश का जिक्र किया गया है, बल्कि पायलट बाबा के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप भी लगा है. पुलिस को मिले पत्र में कई गंभीर आरोप लगाए गए है।
पायलट बाबा की संपत्ति को लेकर पुलिस को जो पत्र मिला है, उस पर हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल का बयान भी आया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. हरिद्वार में पहले भी संतों से जुड़े इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं, जिनकी गुत्थी पुलिस ने सुलझाई है. इन आरोपों के राज भी पुलिस जल्द ही पर्दा उठाएगी।
- Advertisement -
एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने कहा कि पायलट बाबा हरिद्वार ही नहीं देश के जाने-माने संत थे. उनके जाने के बाद यदि गैरकानूनी तरीके से उनकी संपत्ति से कोई छेड़छाड़ करता है तो पुलिस उसकी जांच करेंगी. जांच टीम आश्रम से जुड़े साधु-संतों, भक्तों और ट्रस्टियों से भी बातचीत करेगी. फिलहाल पुलिस पत्र में लिखे गए आरोपों के आधार पर ही मामले की जांच करेंगी. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, स्थिति स्पष्ट होती जाएगी।
करोड़ों रुपए की संपत्ति : बता दें कि पायलट बाबा का निधन 20 अगस्त 2024 को मुंबई में हुआ था. हरिद्वार के अलावा उत्तराखंड के कई और शहरों, बिहार और दिल्ली में भी पायलट बाबा के आश्रम है. इतना ही नहीं जापान जैसे देश में भी पायलट बाबा के आश्रम है. पुलिस इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है. क्योंकि अगले साल प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन होना है, जहां पायलट बाबा के भक्त और साथी साधु-संत एक ही जगह पर इकट्ठा होंगे. ऐसे में वहां कोई बड़ा विवाद न हो, इसीलिए पुलिस इस मामले के समय रहते सुलझा लेना चाहती है।