PM Modi Visit : पीएम दौरे को सफ़ल बनाने में जुटे कमिश्नर और डीजी सूचना :- देवभूमि उत्तराखंड (Devbhoomi Uttarakhand) की रजत जयंती ( silver Jubilee ) समारोह में प्रधानमंत्री ( Prime Minister ) के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे (Garhwal Commissioner Vinay Shankar Pandey) एवं सूचना महानिदेशक वंशीधर तिवारी (Director General of Information Vanshidhar Tiwari) ने एफआरआई (FRI) में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सभी व्यवस्थाओं को समयबद्व तरीके से चाक चौबंद करने के निर्देश दिए।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- चॉकलेट खाने के बेमिसाल फायदे
इस दौरान गढ़वाल आयुक्त एवं सूचना महानिदेशक ने मुख्य पंडाल, स्टेज डिजाइन एवं लेआउट को लेकर इंजीनियर्स के साथ विस्तार से चर्चा की।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- भिंडी का पानी पीने के फायदे
साथ ही वीआईपी, वीवीआईपी और कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए आम जनता हेतु बैठने की उचित व्यवस्था, पार्किंग, प्रवेश एवं निकासी आदि व्यवस्थाएं का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक सूचना आशीष त्रिपाठी, सहायक निदेशक बद्री चंद नेगी, व्यवस्था अधिकारी रामपाल रावत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

