लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपदों में तैनात वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए उन्हें दिशा-निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि कांवड़ यात्रा वाले मार्ग पर जगह-जगह स्वास्थ्य चौकियां बनाई जाएं। इसी के साथ धार्मिक यात्रा या जुलूस में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन न हो। इस बीच कांवड़ यात्रा के मद्देनजर व्यस्त गाजियाबाद-हरिद्वार मार्ग को लेकर कहा गया कि यहां दूसरे राज्यों से भी श्रद्धालु आते हैं लिहाजा सीमावर्ती राज्यों से भी संवाद बनाए रखें। श्रद्धालुओं की संख्या देखते हुए ट्रैफिक रूट डायवर्जन भी किया जाए।
अच्छी तैयारियों का परिणाम है शांतिपूर्ण स्थितियां’
राज्य सरकार के प्रवक्ता की ओर से जानकारी दी गई कि सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही मंडल, परिक्षेत्र, क्षेत्र और जनपदों में तैनात वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की। इस दौरान उन्हें यात्रा को सुगम और शांतिपूर्ण बनाने, स्वतंत्रता सप्ताह के सफल आयोजन को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। कहा गया कि श्रावण मास के प्रथम सोमवार के अवसर पर प्रदेश में कई जगहों पर आस्था और उत्साह के साथ श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। यह अच्छी तैयारी का परिणाम ही है जो सभी जगहों पर स्थितियां शांतिपूर्ण रहीं।
जीरो टॉलरेंस के तहत कड़ाई से हो नियमों का पालन’
सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से कहा गया कि तकरीबन दो साल बाद कांवड़ यात्रा आयोजित हो रही है। ऐसे में श्रद्धालुओं का उत्साहित होना स्वाभाविक है, लेकिन सभी को सतर्क रहने की भी जरूरत है। सीएम ने कांवड़ संघों के पंजीकरण पर भी जोर दिया। कहा कि कांवड़ यात्रा वाले मार्गों पर प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा रहे और तेज गर्मी में लोगों के लिए पीने के पानी का भी उचित प्रबंध किया जाए। सड़कों पर किसी भी तरह के ऐसे धार्मिक क्रियाकलापों की अनुमति न दें जिससे यातायात बाधित हो। जीरो टॉलरेंस के तहत इसका कड़ाई से पालन करवाया जाए। सीएम योगी ने साफतौर पर कहा कि धार्मिक यात्राओं ने अस्त्र-शस्त्र का प्रयोग करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए।