आज यानी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में टीचर्स को सम्मानित करेंगे।
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के 75 शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया जाएगा।
दरअसल, रैंकिंग के आधार पर आज राज्य के टॉप 10 शिक्षकों को सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा लखनऊ में सम्मानित किया जाएगा।
लोकभवन में सुबह 11 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इस मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 75 शिक्षकों का सम्मान किया जाना है।
- Advertisement -
इस अवसर पर सीएम योगी माध्यमिक शिक्षा विभाग के पांच पोर्टल का भी शुभारंभ करेंगे।
आज सम्मानित होने वाली शिक्षकों की लिस्ट में जालौन के शिक्षक विपिन उपाध्याय का नाम भी शामिल है।
उन्होंने अमखेड़ा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक पद पर रहते हुए छात्र-छात्राओं के लिए स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी और शिक्षा से जुड़े अन्य इंतजाम किए है, जोकि सराहनीय हैं।
शिक्षकों को सम्मानित करने के अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ 14 इंटर कॉलेज और 39 नए स्कूल का भी शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आज लोकभवन में यूपी, सीबीएसई, सीआईएससीई, उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षा परिषद के मेधावी विद्यार्थियों के आठ प्रधानाचार्यों को भी सम्मानित करेंगे।
इसके अलावा, पंख, प्रज्ञान, परख और पहचान नाम के पांच पोर्टल का भी शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यना ने शिक्षक दिवस के मौके पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति, प्रखर विचारक व महान दार्शनिक, ‘भारत रत्न’ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
साथ ही ट्वीट कर लिखा, ‘राष्ट्र उत्थान के लिए समर्पित आपका प्रेरणाप्रद जीवन हम सभी को सदैव मार्गदर्शन प्रदान करता रहेगा. व्यक्ति, समाज और राष्ट्र की उन्नति के संवाहक सभी शिक्षक गण व प्रदेश वासियों को ‘शिक्षक दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आइए, इस अवसर पर अपने समस्त शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करें, उनकी शिक्षाओं के अनुगमन हेतु संकल्पित हों।