उत्तराखण्डखोजी नारद कहिंनतत्काल प्रभावदेहरादून
Trending

सीएम धामी ने उत्तराखण्ड सचिवालय संघ की मांगों पर प्रदान की सहमति......

Even after earning 300 days of earned leave, the state government employees will not be entitled to leave earned on 01 January and 01 July in the following year.

उत्तराखंड :  सचिवालय संघ के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर कार्मिकों की मांगों के संबंध में उन्हें अवगत कराया।

जिस पर मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों सम्बन्धी पत्रावलियों पर अपनी सहमति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री द्वारा जिन पत्रावलियों पर स्वीकृति प्रदान की गयी है, उनमें उत्तराखण्ड सचिवालय में कार्यरत राज्य सम्पत्ति विभाग के अधिकारियों,कर्मचारियों को सचिवालय विशेष भत्ते को ग्रेड वेतन का 50 प्रतिशत को पुनरीक्षित करते हुए ग्रेड वेतन का 85 प्रतिशत किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

इसके अलावा,राज्य सरकार के कार्मिक 300 दिन का उपार्जित अवकाश अर्जित करने के पश्चात भी अनुवर्ती वर्ष में 01 जनवरी एवं 01 जुलाई को अर्जित क्रमशः16 दिन और 15 दिन के उपार्जित अवकाश (कुल 31 दिन) का संबंधित वर्ष में 31 दिसम्बर तक उपभोग कर सकते हैं को भी मुख्यमंत्री ने सहमति प्रदान कर दी है।

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की महिला सरकारी सेवकों को, एकल अभिभावक(महिला-पुरुष)सरकारी सेवकों को बाल्य देखभाल अवकाश की अवधि के दौरान अवकाश पर प्रस्थान करने से पूर्व प्राप्त हो रहे।

आहरित वेतन के समतुल्य अवकाश वेतन देय होने की भी सहमति प्रदान की है।

 

Related Articles

Back to top button