चमोली में बादल फटा, 10 लोग लापता :- नमस्कार दोस्तों, उत्तराखंड में एक बार फिर से प्रकृति का प्रकोप देखने को मिला है। लगातार हो रही भारी बारिश ने प्रदेश के कई जिलों में तबाही मचा दी है, खासकर पहाड़ी जिलों में हालात बेहद चिंताजनक हैं।
बड़ी अपडेट एक क्लिक में :- मंत्री का गुस्सा सब्र से झेल गए डीएम बंसल
चमोली के नंदानगर में बडा हादसा, ताजा जानकारी के अनुसार, चमोली जनपद के नंदानगर तहसील के कुंतरी फाली और धुरमा गांव में भूस्खलन और मलबा गिरने की घटनाएं सामने आई हैं, इन घटनाओं में कुल दस लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनमें कुंतरी से आठ और धुरमा से दो लोग शामिल हैं, रेस्क्यू टीम मौके पर रवाना, हालात को गंभीर देखते हुए, एसडीआरएफ की टीम नंदप्रयाग पहुंच चुकी है, और एनडीआरएफ की टीम गौचर से रवाना हो गई है।
सीएमओ की ओर से जानकारी दी गई है कि मेडिकल टीम और तीन एक सौ आठ एम्बुलेंस को भी मौके पर भेजा गया है, घरों को भारी नुकसान, धुरमा गांव में चार से पाँच मकानों को नुकसान पहुंचा है, जबकि कुंतरी फाली में छह भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
बड़ी अपडेट एक क्लिक में :- देहरादून में कुदरत का कोहराम , सहस्त्रधारा में फटा बादल
अब तक दो लोगों को बचा लिया गया है, लेकिन बाकी की तलाश अभी भी जारी है, मोक्ष नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे हालात और भी बिगड सकते हैं, स्थानीय प्रशासन कर रहा प्रयास, प्रशासन, पुलिस और ग्रामीण लगातार संपर्क में हैं, लेकिन भारी बारिश राहत कार्यों में बडी बाधा बन रहा है, स्थानीय लोग भी रेस्क्यू में मदद कर रहे हैं, कुछ लोग अभी भी घरों में फंसे हुए बताए जा रहे हैं, सीएम धामी ने जताया दुख, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है।
उन्होंने कहा है कि, मैं स्वयं स्थिति पर निगरानी रख रहा हूँ और सभी के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूँ, प्रशासन, पुलिस और S D R F की टीमें राहत कार्यों में लगी हैं, फिलहाल सबसे ज़रूरी है कि लापता लोगों की तलाश तेजी से की जाए और जिन घरों को नुकसान पहुंचा है, वहां रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए, स्थानीय लोगों से भी अपील है कि अफवाहों से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, अगर आप उत्तराखंड में हैं, तो कृपया सुरक्षित रहें और जरूरत पडने पर मदद के लिए हेल्पलाइन से संपर्क करें, धन्यवाद।

