देहरादून : राजपुर थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी ख़बर सामने आ रही हैं।
जानकारी के अनुसार शहर के जाने माने बिल्डर सतेंद्र सिंह साहनी ने एक निर्माणाधीन इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली हैं ।
जिसमें कुछ आर्थिक कारण भी हो सकते हैं तथा सूत्रों से जो ख़बर मिल रही हैं उसके मुताबिक किसी सफ़ेद पोश व प्रशासनिक दबावों के कारण वे मानसिक रूप से पीड़ित थे और आर्थिक दबावों के कारण आत्महत्या की हैं।
उनके परिवार में यह ख़बर सुनकर दुखों का पहाड़ सा टूट गया हैं और वह इसपर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि व आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठा सकते हैं।
- Advertisement -
राजपुर थाना क्षेत्र में बिल्डर ने आत्महत्या कर ली है. बिल्डर का शव निर्माणाधीन बिल्डिंग के नीचे मिला है।
बिल्डर का सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी आत्महत्या के लिए बड़े बिजनेसमैन को जिम्मेदार ठहराया है। जिसमे की गुप्ता बन्दुओं का नाम भी शामिल हैं।
अब यह तो जांच में पता चलेगा की कुछ सफ़ेद पोश व कुछ रसुकदार लोग आत्महत्या के पीछे का कारण तो नहीं हैं ।
जो उन्होने पेसिफिक हिल्स के नजदीक एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के आठवी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली ।
पुलिस द्वारा बताया गया कि फिलहाल यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया हैं , की यह आत्महत्या हैं या हत्या , यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार बिल्डर सतेंद्र सिंह साहनी कई दिनों से अपने काम को लेकर डिप्रेशन में थे , देहरादून का एक बड़ा प्रोजेक्ट बंद होने के कारण पार्टनर व प्रशासनिक दबाव के कारण उन्होने यह कदम उठाया हैं ।