जितेंद्र आत्महत्या केस में मुख्यमंत्री का सख्त एक्शन :- उत्तराखंड में बीते कुछ घंटे में एक आत्महत्या ने सरकार को जहाँ असहज कर दिया है वहीँ विपक्ष जमकर हमले कर रहा है। ऐसे में सरकार ने तेज़ी दिखाते हुए सख्त कार्यवाही की बात कही है और परिजनों को न्याय देने के लिए पारदर्शी कानूनी कार्यवाही का भरोसा दिया है। आपको आगे बताते हैं पूरा मामला –
यह ख़बर भी पढ़ें :- भिंडी का पानी पीने के फायदे
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में जितेंद्र सिंह नामक एक व्यक्ति ने SUV कार में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाया, इस वीडियो में उसने उत्तराखंड में सत्ताधारी दल के नेता BJP युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली पर गंभीर आरोप लगाए। जितेंद्र ने कहा कि हिमांशु चमोली उसकी मौत का जिम्मेदार है। उसने हिमांशु पर 35 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया। पुलिस ने हिमांशु चमोली को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको यहाँ बता दें कि जितेंद्र सिंह (32) पौड़ी ब्लॉक के तलसारी गांव का रहने वाला था। गुरुवार की सुबह उसने अपनी कार में खुद को गोली मार ली। कार में एक बंदूक और खोखा मिला। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इसी मामले में पौड़ी जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया और एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने मृतक जितेंद्र कुमार के परिजनों से मिलकर उनको मामले में अब तक हुई कार्रवाई से अवगत कराया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी परिजनों से फोन पर बातचीत कर गहरा दुःख व्यक्त किया और शोक संवेदनाएँ प्रकट करते हुए दिवंगत की आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
यह ख़बर भी पढ़ें :- चॉकलेट खाने के बेमिसाल फायदे
कानून के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी: सीएम धामी
मुख्यमंत्री ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कानून की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस को मामले की गहन और तत्परता से जांच के निर्देश दिए। आपको बता दें कि पौड़ी कोतवाली क्षेत्र में युवक जितेंद्र कुमार ने आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पूर्व, उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कुछ व्यक्तियों पर रुपये ठगने का आरोप लगाया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी हिमांशु चमोली सहित पांच लोगों को देहरादून से गिरफ्तार किया है।

