उत्तर प्रदेश : प्रदेश मेंआए दिन किसी न किसी को धमकी मिलती ही रहती है। लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुलिस कंट्रोल रूम में तब हड़कंप मच गया, जब उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को ही जान से मारने की धमकी दी गई।
सूत्रों के अनुसार,, उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के सीयूजी नंबर पर यह कॉल आया था।
जिसके बाद कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसी समय धमकी वाले नंबर केल खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। फिलाहल पुलिस इस कॉल के बार में जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
बम से उड़ाने की मिली धमकी
आपको बता दें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इस मामले में रविवार (3 मार्च) को सेंट्रल जोन के महानगर कोतवाली में सुरक्षा मुख्यालय में तैनात हेड कॉन्स्टेबल उधम सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
- Advertisement -
जानकारी के मुताबिक, धमकी वाली कॉल सीयूजी नंबर पर की गई थी, जिसे मुख्य आरक्षी ने रिसीव किया था। कॉल करने वाले ने आरक्षी से कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ा दिया जाएगा।
जब मुख्य आरक्षी ने पूछा गया कहां से बोल रहे हो? तो फोन काट दिया गया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के सीएम को मिली धमकी की जानकारी मिलते ही आरक्षी ने इस कॉल की सूचना फौरन सीनियर ऑफिसर को दी, जिसके बाद पुरे कंट्रोल रूम में हड़कंप मच गया।
फिलहाल, सुरक्षा मुख्यालय में तैनात मुख्य आरक्षी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस और एजेंसियां पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं पुलिस की ओर से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।