हरिद्वार : आओ पेड़ लगाए पर्यावरण को और हरा भरा बनाएं सौ हाथ सौ पेड़ लगाओ अभियान के तहत पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगवाई में हरेला पर्व के पावन अवसर पर अलकनंदा घाट से मां गंगा किनारे छायादार वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण कर हरला पर्व मनाया।
इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा सरकार द्वारा किए जा रहे विकास के कार्यों में पर्यावरण का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।
जहां भी निर्माण के कार्य हैं उसे स्थान पर उचित प्रबंधन के साथ फलदार छायादार वृक्ष भी लगाए जाने चाहिए आज उत्तराखंड राज्य के कोने कोने में हरियाली का प्रतीक हरला पर्व वृक्षारोपण के साथ मनाया जा रहा है।
देश दुनिया में उत्तराखंड की जनता की ओर से पर्यावरण की रक्षा के लिए एक अनोखा संदेश दिया जा रहा है ।
- Advertisement -
उन्होंने कहा वृक्षारोपण के कार्यक्रम 30 जुलाई तक जारी रहेंगे आगामी कावड़ मेले में पूर्व की भांति इस वर्ष भी शिव भक्त कावड़ियों के हाथों से मां गंगा किनारे कावड़ पटरी इत्यादि क्षेत्रों में वृक्षारोपण का यह अभियान संकल्प के साथ आगे बढ़ते रहेंगे।
हरेला पर्व की पावन पर्व पर छायादार वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण करते मोहनलाल ,मनीष शर्मा ,सुदामा लाल, सनी वर्मा ,कमल सिंह ,गौरव चौहान, जय सिंह बिष्ट ,नरेंद्र कुमार ,सोनू कुमार, मनोज, श्यामजीत, चंदन रावत, ओमप्रकाश भाटिया, वीरेंद्र कुमार ,नंदकिशोर ,चंदन दास ,आशा देवी ,सुमन गुप्ता ,मंजू पाल, सुनीता चौहान, पुष्पा,सुमित्रा मुन्नी देवी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।