Uttarakhand Foundation Day : 5 दीये जलाकर राज्य स्थापना दिवस मनायें :- गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे (Garhwal Commissioner Vinay Shankar Pandey ) ने राज्य स्थापना दिवस (Uttarakhand Foundation Day ) की तैयारियों की समीक्षा करते हुए शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि निबंध, चित्रकला एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए तथा कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकासखंड से प्रतिभागी राज्य स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम में शामिल हों।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- सरसों का तेल और लहसुन के फायदे
आयुक्त (Commissioner ) ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस (Uttarakhand Foundation Day ) हमारे गौरव और एकता का प्रतीक है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि 9 नवंबर को अपने घरों में शाम को 5-5 दीये जलाकर राज्य स्थापना दिवस को उत्साहपूर्वक मनाएं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार 1 से 11 नवंबर तक प्रदेश भर में विविध सांस्कृतिक एवं जनभागीदारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
गढ़वाल मण्डल आयुक्त विनय शंकर पांडेय (Garhwal Commissioner Vinay Shankar Pandey ) ने पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) में आपदा से हुई क्षति और पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सभी मरम्मत एवं पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाएं, ताकि जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया (District Magistrate Swati S. Bhadoria) ने बैठक के दौरान आयुक्त गढ़वाल (Garhwal Commissioner) को जिले में आपदा से हुई क्षति, राहत वितरण की स्थिति तथा पुनर्निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगभग ₹3 करोड़ 62 लाख की राहत राशि आपदा प्रभावितों को वितरित की जा चुकी है।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- चॉकलेट खाने के बेमिसाल फायदे
आयुक्त ने सराहना करते हुए कहा कि जनपद गढ़वाल में आपदा राहत संबंधी कार्यों को तत्काल पूर्ण किया गया। साथ ही उन्होंने स्थायी कार्यों को भी प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी बताया कि गढ़वाल जिले को आपदा प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण के लिए शासन से अतिरिक्त धनराशि भी शीघ्र प्राप्त होगी।
गढ़वाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) राजीव स्वरूप (Garhwal Range Inspector General of Police (IG) Rajiv Swarup) ने बताया कि रजत जयंती (silver Jubilee) वर्ष के अवसर पर सभी थानों में “रन फॉर यूनिटी” (run for unity) दौड़ का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग (Education Department) को आवश्यक सहयोग के निर्देश दिए गए हैं।

