kapil Sharma के लिए Canada बना खतरा ! :- कपिल शर्मा के लिए कनाडा बना खतरा ! मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे ‘Kap’s Cafe’ पर एक बार फिर जानलेवा हमला हुआ है, यह दूसरी बार है जब उनके कैफे को निशाना बनाया गया है, इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक कार से कैफे पर ताबडतोड गोलियां बरसाते दिख रहे हैं, चौंकाने वाली बात यह है कि इस बार गोल्डी ढिल्लन नाम के एक गैंगस्टर ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
बड़ी अपडेट एक क्लिक में :- धराली-हर्षिल क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी
उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दावा किया कि यह हमला उसी के गिरोह ने किया है, इस हमले में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है, स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन कपिल शर्मा की तरफ से अब तक इस पर कोई बयान नहीं आया है, हालांकि, मीडिया और सोशल मीडिया में इस घटना को लेकर चर्चा होने लगी है, एक महीने में दूसरी घटना, यह पहली बार नहीं है जब कपिल शर्मा का कैफे निशाना बना है।
बड़ी अपडेट एक क्लिक में :- उत्तरकाशी में NDRF-SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन तेज
ठीक एक महीने पहले, दस जुलाई को भी उनके कैफे पर इसी तरह की फायरिंग हुई थी, उस समय हमलावरों ने कार से उतरकर दस से बारह राउंड गोलियां चलाई थीं, उस हमले की जिम्मेदारी कुख्यात खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी, जो N I A की मोस्ट वांटेड लिस्ट में है, और बब्बर खालसा इंटरनेशनल B K I से जुडा है, लड्डी ने उस वक्त कपिल शर्मा के किसी पुराने बयान को लेकर इस हमले को अंजाम देने की बात कही थी, लगातार हो रहे ये हमले कपिल शर्मा और उनके परिवार के लिए चिंता का सबब बन गए हैं, अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और क्या कपिल शर्मा इस पर कोई प्रतिक्रिया देते हैं, वहीं कनाडा की पुलिस पर है कि उनके कैफे पर हमला करने वालों को वह कितनी जल्दी पकड पाती है/

