सरहद पर ड्रोन की आवाज तो सुनाई दी, परंतु वापस पाकिस्तान लौटने की आवाज सुनाई नहीं दी।
जिले के अधीन आते सैक्टर खेमकरण के बी.ओ.पी. हरभजन के पिल्लर नंबर 153/20-21 को पार करते हुए गुरुवार की शाम 8 बजे पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुआ।
ड्रोन को खदेडऩे के लिए सरहद पर तैनात बी.एस.एफ. की 101 बटालियन के जवानों ने सतर्क होकर आधा दर्जन राऊंड फायरिंग की और 1 इलू बम चलाया, इसके बाद ड्रोन की आवाज बंद हो गई।
बी.एस.एफ. व थाना खेमकरण की पुलिस द्वारा सरहदी क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।
- Advertisement -
आशंका जताई जा रही है, कि ड्रोन किसी नशीले पदार्थ की खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में आया था जिसे नीचे गिरा लिया गया है।