समोसे में ब्लेड , पुलिसवाला भौंचक्का : इंडियन फ़ूड में करारे समोसे की खास अहमियत है शादी ब्याह हो या कोई सेलेब्रेशन नाश्ते में समोसे न हों तो मज़ा अधूरा लगता है लेकिन यही समोसे आप दुकान पर खाने की सोच रहे हैं तो ज़रा इस खबर को पढ़ लीजिये , दरअसल पिछले कुछ समय से खाने-पीने की चीजों में खतरनाक सामान मिलने की घटनाएं सामने आ रही हैं. अब जो मामला सामने आया है, वह बेहद चौंकाने वाला है. दरअसल, राजस्थान के एक मशहूर नमकीन भंडार के समोसे में शेविंग ब्लेड का टुकड़ा मिलने हड़कंप मच गया।
समोसा तो अंदर मिला ब्लेड का टुकड़ा
यह मामला तब सामने आया, जब होमगार्ड जवान रमेश वर्मा ने दुकान से समोसे खरीदकर अपने घर ले गए. घर पहुंचने पर जैसे ही उन्होंने समोसे को तोड़कर परोसना शुरू किया, तो मसाले के अंदर शेविंग ब्लेड का टुकड़ा देखकर सभी चौंक गए. समोसे में ब्लेड मिलने की घटना से हैरान होकर रमेश वर्मा तुरंत दुकानदार के पास शिकायत लेकर पहुंचे. मगर, वहां उन्हें संतुष्टि देने के बजाय दुकान मालिक ने उल्टा उन्हें भगा दिया. इस रवैये से नाराज रमेश सीधे पुलिस थाने पहुंचे और समोसे में मिले ब्लेड के टुकड़े को सबूत के तौर पर पेश करते हुए शिकायत दर्ज कराई. रमेश वर्मा ने मामले की जानकारी जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को भी दी और सख्त कार्रवाई की मांग की।
हंगामे के बाद जांच के लिए पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग टीम
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने जैन नमकीन भंडार से समोसे, चटनी और मसाले के सैंपल जब्त किए. टीम ने पाया कि दुकान की सफाई व्यवस्था बेहद खराब थी. खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि दुकान मालिक को गंदगी के लिए नोटिस जारी किया जाएगा. इसके अलावा, समोसे में ब्लेड मिलने के मामले की जांच के लिए सैंपल को प्रयोगशाला में भेजा जाएगा.हांलाकि ये खबर आपके शहर न हो लेकिन सबक तो सबके लिए हैं क्योंकि लापरवाही कहीं भी किसी से भी हो सकती है लेकिन नुक्सान आपका ही होगा इसलिए सतर्क रहे सावधानी से खाद्य सामग्री खरीदें।