FlopMovies : 2025 की सबसे बड़ी फ्लॉप बॉलीवुड फिल्में :- साल 2025 में बॉलीवुड से कई बड़ी फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी, जिनसे मेकर्स और फैंस दोनों को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन जब ये फिल्में रिलीज हुईं, तो दर्शकों का रिस्पॉन्स उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा और नतीजा ये हुआ कि कई बिग बजट और स्टार पावर वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गईं।
बड़ी अपडेट एक क्लिक में ;- Dhurandhar : धुरंधर का बॉक्स ऑफिस तूफान 10 दिनों में 350 करोड़ पार
बड़े नाम, कमजोर कलेक्शन
अजय देवगन (Ajay Devgan) , सलमान खान (salman khan) , अक्षय कुमार (Akshay Kumar), टाइगर श्रॉफ (tiger shroff) जैसे सितारों की मौजूदगी के बावजूद कुछ फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रहीं. अजय देवगन की ‘दे दे प्यार दे 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ को अच्छा माहौल मिलने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई नहीं हो पाई।
एक्शन और फ्रेंचाइजी भी नहीं चली
टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ और रितेश देशमुख की ‘मस्ती 4’ जैसी फ्रेंचाइजी फिल्मों से भी मेकर्स को बड़ा झटका लगा। ये फिल्में अपने पुराने पार्ट्स जैसा जादू नहीं चला पाईं।
विवाद और बज भी काम न आए
कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ और इमरान हाशमी–यामी गौतम की ‘हक’ खूब चर्चा में रहीं, लेकिन विवाद और बज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में तब्दील नहीं हो सका।
सुपरस्टार भी नहीं बचा पाए फिल्म
सलमान खान की ‘सिकंदर’, अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ और शाहिद कपूर की ‘देवा’ जैसी फिल्मों ने ठीक-ठाक ओपनिंग के बावजूद लंबी रेस में दम तोड़ दिया।
बड़ी अपडेट एक क्लिक में ;- DhuranDhar : “धुरंधर का बॉक्स ऑफिस महाधमाका
नई जोड़ी और सीक्वल भी फेल
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की ‘धड़क 2’ दर्शकों को कनेक्ट नहीं कर पाई और फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस से गायब हो गई।
2025 ने ये साफ कर दिया कि अब सिर्फ स्टार पावर या बज से फिल्म हिट नहीं होती. मजबूत कहानी और कंटेंट ही दर्शकों को थिएटर तक खींच सकता है।
आपके हिसाब से 2025 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म कौन सी रही? कमेंट में जरूर बताइए और ऐसी ही बॉलीवुड अपडेट्स के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें।

