उत्तरप्रदेश
Trending

बड़ी अपडेट,,श्रीराधा पर कथावाचक ने की विवादित टिप्पणी,,नाराज हुए संत प्रेमानंद महाराज ने कर दिया चैलेंज...

The narrator made objectionable remarks on Shri Radha. Angered, Saint Premanand Maharaj took the test.

मथुरा ; भगवान कृष्ण की आराध्य देवी ब्रज की आराध्य राधारानी पर शिवकथा वाचक प्रदीप मिश्रा की टिप्पणी से संत प्रेमानंद बेहद आहत हैं।

उन्होंने कहा कि लाड़ली जी के बारे में कुछ भी कहना उचित नहीं है। अगर प्रदीप मिश्रा मेरे सामने बैठें तो उन्हें बिना कुछ कहे ही राधा की महिमा का पता चल जाएगा।

संत प्रेमानंद महाराज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है।

वहीं, ब्रज के संतों और गोस्वामी समाज ने भी कथावाचक की टिप्पणी पर नाराजगी जताई है।

हाल ही में बरसाना में कथावाचक का चित्र बनाकर उन्हें सात दिन में मंदिर आकर राधारानी से क्षमा मांगने की चेतावनी दी गई थी।

कथावाचक ने कही थी ये बात मध्य प्रदेश के सीहोर निवासी शिवकथा वाचक प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

इसमें उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण की 16108 राजमाताओं में राधा का नाम नहीं है।

राधारानी का विवाह छाता निवासी अनय घोष से हुआ था। बरसाना भी उनका मूल स्थान नहीं है। उनका मूल स्थान रावल है।

बरसाना में उनके पिता बृषभानु दरबार लगाते थे। राधारानी यहां साल में एक बार आती थीं। इसी कारण इसका नाम बरसाना पड़ा। उनके इस कथन से ब्रज में आक्रोश है।

प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज ने प्रदीप मिश्रा के इस कथन पर कि आप लाडली जी के बारे में जो चाहें निकाल सकते हैं, गलत कहा।

उनके सेवक तो काल के भी महाकाल हैं।

उन्होंने प्रदीप मिश्रा को परखा और कहा कि वे मेरे सामने बैठें, वे बिना कुछ कहे ही राधा की महिमा जान जाएंगे। वे भड़क गए हैं।

 

Related Articles

Back to top button