उत्तराखण्डखोजी नारद कहिंनतत्काल प्रभावदेहरादून
Trending

उत्तराखंड मौसम विभाग की 20 जनवरी तक बड़ी अपडेट.....

Meteorological Department has released the weather forecast till January 20, be ready to experience the changing weather in Uttarakhand.

उत्तराखंड : राज्य मौसम विभाग ने 20 जनवरी तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य में 17 और 18 जनवरी को छोड़कर शेष दिनों में मौसम शुष्क रहने का पूर्व अनुमान जारी किया है।

मौसम विभाग ने 17 जनवरी को राज्य उत्तरकाशी . रुद्रप्रयाग. चमोली. बागेश्वर तथा पिथौरागढ़. जनपद तथा 18 जनवरी को राज्य के उत्तरकाशी. चमोली. पिथौरागढ़. जनपदों के 3000 मी या उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानो में बहुत हल्की से हल्की बरसात होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है ।

मौसम विभाग ने 16 जनवरी से 17 जनवरी तक राज्य के देहरादून पौड़ी तथा नैनीताल जनपदों के मैदानी क्षेत्र के कुछ भागों में रात्रि और सुबह के समय उथले से मध्य कोहरा छाने की भी संभावना व्यक्त की है।

मौसम विभाग ने 20 जनवरी तक जारी मौसम पूर्वानुमान में राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की बात कही है ।

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरकाशी. चमोली. रुद्रप्रयाग. टिहरी .देहरादून. पौड़ी. पिथौरागढ़. बागेश्वर. अल्मोड़ा. चंपावत. नैनीताल. उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों में 16 और 17 जनवरी को कहीं-कहीं पाला पड़ने की भी संभावना है।

मौसम विभाग ने 16 जनवरी को येलो अलर्ट जारी करते हुए उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों में शीत दिवस की भी स्थिति का ऐलान किया है।

तथा 16 और 17 जनवरी को पर्वतीय क्षेत्र में पाला पडने तथा उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों में इन दो दिनों तक घने कोहार छाने की भी बात कही है।

मंगलवार को राज्य की राजधानी देहरादून में सुबह/सुबह के समय धुंध/हल्के कोहरे के साथ मुख्य रूप से साफ आसमान रहने की संभावना है।

देहरादून में तापमान क्रमश: 21 डिग्री सेल्सियस और पांच डिग्री सेल्सियस रहेगा।

सोमवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 21.8 डिग्री सेल्सियस और देहरादून में 5.8 डिग्री सेल्सियस, पंतनगर में 13 डिग्री सेल्सियस और 7.8 डिग्री सेल्सियस, 15 डिग्री सेल्सियस और चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मुक्तेश्वर में 14.6 डिग्री सेल्सियस और नई टेहरी में 4.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

 

 

Related Articles

Back to top button