उत्तराखण्ड
Trending

बड़ी अपडेट,,बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर हो रहे विधानसभा चुनाव,,पहाड़ों पर धीमी रही वोटिंग,,मैदान में दिखा उत्साह..

Voting percentage fell in the by-elections in Badrinath and Mangalore assembly seats.

उत्तराखंड : दो विधानसभा उपचुनावों में मतदान प्रतिशत गिर गया है। मंगलौर में 68.24 प्रतिशत और बदरीनाथ में 51.43 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया था।

बदरीनाथ, मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनावों में मतदान प्रतिशत गिर गया है। 2022 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार मतदान प्रतिशत काफी कम रहा है।

बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में जनता ने इस बार ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया है। जिसके चलते उपचुनाव में 51.43 प्रतिशत ही मतदान हो पाया है।

जबकि, लोकसभा चुनावों में 57 फीसदी के करीब मतदान हुआ था। कम मतदान प्रतिशत का जो भी कारण रहा हो, लेकिन मतदान प्रतिशत ने फिलहाल सभी प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ा दी है।

वही, मंगलौर में 68.24 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया था। 2022 के विधानसभा चुनाव में मंगलौर में 75.95 प्रतिशत मतदान हुआ था।

बता दे, बदरीनाथ सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र सिंह भंडारी, कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला, सैनिक समाज पार्टी के हिम्मत सिंह नेगी और निर्दलीय प्रत्याशी नवल किशोर खाली चुनाव मैदान में हैं।

चारों उम्मीदवारों का भाग्य अब ईवीएम में कैद हो गया है। मंगलौर से बसपा विधायक सरबत करीम अंसारी के निधन के बाद चुनाव हो रहा है।

यहां बसपा ने अंसारी के बेटे उबेदुर्रहमान अंसारी जबकि कांग्रेस ने काजी निजामुद्दीन और भाजपा ने करतार सिंह भड़ाना को चुनाव मैदान में उतारा है।

बदरीनाथ हाईवे बंद होने की वजह से बुधवार को मतदान संपन्न होने के बाद 40 पोलिंग पार्टियां स्ट्रांग रूम तक ईवीएम नहीं पहुंचा पाईं।

चुनाव आयोग ने इन्हें पोलिंग बूथों पर ही रोक दिया है।

पोलिंग पार्टियों को यहां पांच किमी पैदल चलना पड़ेगा। यह आधा हिस्सा जंगल से लगा हुआ है। एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ट ने बताया कि पैदल रास्ते की वजह से उन्हें यहीं रोका गया है।

 

 

Related Articles

Back to top button