उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा जंगल की आग को काफी गंभीरता से लिया गया है तथा सभी जिलों के डीएम व वन विभाग के अधिकारियों को जंगल की आग की सूचना पर तुरंत रिस्पांस करने के कड़े निर्देश दिए हैं।
वही मुख्यमंत्री के जिले चंपावत में वन विभाग पर मुख्यमंत्री के आदेशों का कोई असर होता नहीं दिख रहा है चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के महरौली गांव के जंगलों में शनिवार को आग लग गई।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा वन विभाग को आग लगने की सूचना दी गई थी।
लेकिन कोई भी वन कर्मी आग बुझाने नहीं पहुंचा विभाग के द्वारा सिर्फ ग्रामीणों को आग के पास न जाने की हिदायत दी गई।
- Advertisement -
ग्रामीणों ने कहा तेज हवा के साथ आग रात को गांव तक विकराल रूप लेकर पहुंच गई जिसके बाद गांव के ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।
लेकिन सूचना के बाद भी वन कर्मी नहीं पहुंचे ग्रामीणों ने कहा आग से जंगलों व उनके फलदार पौधों को भारी नुकसान पहुंचा है ग्रामीणों ने कहा क्षेत्र की जनता भगवान भरोसे है।
जबकि मुख्यमंत्री ने जंगल की आग पर विभाग को तुरंत रिस्पांस करने के निर्देश दिए हैं ।