उत्तराखंड : जंगलों में बढ़ रही वनाग्नि घटनाओं को देखते हुए चम्पावत वन प्रभाग ने अलग पहल शुरू की है।
वन विभाग ने आग लगाने वालों की पुख्ता सूचना देने पर संबंधित को दस हजार नकद इनाम देने की घोषणा करते हुए विज्ञप्ति जारी की है।
वन विभाग ने इसकी विज्ञप्ति जारी की है। मालूम हो कि चम्पावत वन प्रभाग में इस बार तेजी से जंगलों में आग सुलग रही है।
शहर से लेकर गांव के जंगलों में वन संपदा को बहुत नुकसान हुआ है।
- Advertisement -
कार्रवाई करते हुए चम्पावत वन प्रभाग में अब तक पांच लोगों के खिलाफ अज्ञात में केस भी दर्ज किया है।
डीएफओ आरसी कांडपाल ने बताया कि आग की पुख्ता जानकारी देने वाले को दस हजार की नकद इनामी धनराशि से पुरस्कृत किया जाएगा ।