भांडा फोड़
Trending

बड़ी ख़बर,, सियाचिन ग्लेशियर के पास कब्जे वाले कश्मीर में चीन बना रहा सड़क,,सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा!

Satellite images revealed that China is building a road near Siachen Glacier in illegally occupied Kashmir.

भारत और चीन के बीच फिर से विवाद हो सकता है :  क्योंकि चीन सियाचिन ग्लेशियर के उत्तर दिशा में नई सड़क बना रहा है। 

यह खुलासा सैटेलाइट तस्वीरों की वजह से हुआ है। 

जानकारी के अनुसार,, चीन यहां पर कॉन्क्रीट की सड़क बना रहा है। 

ये सड़क अवैध रूप से कब्जा किए गए कश्मीर में है।

यानी दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धस्थल सियाचिन के उत्तर में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से एक हिस्सा चीन के पास 1963 में गया था। 

यहीं पर मौजूद है शक्सगम घाटी, इसी घाटी में चीन अपने हाईवे जी219 को बढ़ा रहा है।

ये इलाका चीन के शिनजियांग में आता है।

यह सियाचिन ग्लेशियर के इंदिरा कोल से 50 किलोमीटर दूर उत्तर दिशा की तरफ है। 

Related Articles

Back to top button