अल्मोड़ा
Trending

बड़ी ख़बर,,भाजपा विधायक और भाई पर जमीन कब्जाने के आरोप,,पुलिस महानिदेशक से लगाई गुहार...

BJP MLA's troubles increased, serious allegations were also made against his brother.

अल्मोड़ा : रानीखेत से भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल की मुश्किले लगातार बढ़ती जा रही हैं। भ्रष्टाचार के आरोप में प्रमोद नैनवाल पहले से ही घिरे थे।

अब उनके भाई ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। उद्यान घोटाले में सीबीआई जांच पहले से चल रही है, और अब रानीखेत विधायक डा. प्रमोद नैनवाल और भाई सतीश नैनवाल पर जमीन हड़पने का आरोप लगा है।

बीते दिनों बेतालघाट निवासी नंदनी गोस्वामी पुत्री गोविन्द गिरी निवासी ब्लॉक बेतालघाट, जिला नैनीताल द्वारा उत्तराखंड राज्य महिला आयोग, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड शासन, राजस्व सचिव उत्तराखंड शासन और जिलाधिकारी नैनीताल को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि रानीखेत विधायक डा. प्रमोद नैनवाल और उनके भाई सतीश नैनवाल ने ग्राम सभा च्योनी, तोक खिला, तहसील कोश्यांकुटोली, ब्लॉक बेतालघाट, जिला नैनीताल में उसके दिव्यांग पिता गोविंद गिरी पुत्र शेर गिरी की 20 नाली 10 मुट्ठी जमीन को जबरन तार बाड़, सोलर फेंसिंग के द्वारा घेर लिया गया है।

पीड़ित परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रमोद नैनवाल द्वारा उनकी निजी भूमि में बिना अनुमति के जेसीबी चलाकर 15 से अधिक चीड़ तथा बांज के पेड़ भी काट दिए और उनकी जमीन में सेब का बगीचा लगाने का कार्य करवा रहा है।

पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होने अनेक बार प्रमोद नैनवाल से आग्रह कर अपने हिस्से की जमीन से अतिक्रमण हटाने का निवेदन किया था, लेकिन विधायक के भाई सतीश नैनवाल ने जमीन के मालिक गोविंद गिरी को ही जान से मारने की धमकी दे डाली जिसके बाद पूरा परिवार अत्यंत भयभीत है।

प्रार्थी ने शिकायती पत्र के माध्यम से राजस्व विभाग के उच्च अधिकारियों और पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में समस्त अतिक्रमित जमीन की छंटाई कर पीड़ित परिवार को दिलवाने हेतु निवेदन किया है।

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button