जब तक शासन परीक्षा नियंत्रक तैनात नहीं करता है तब तक परीक्षाएं नहीं हो पाएंगी। दिसंबर में परीक्षा नियंत्रक नारायण सिंह डांगी सेवानिवृत्त हो चुके हैं। कामचलाऊ व्यवस्था के तहत फिलहाल सचिव के पास ही परीक्षा नियंत्रक की भी जिम्मेदारी है।
चुनाव से ठीक पहले सरकार ने 20 हजार पदों पर भर्तियां करने का फैसला लिया था इसी क्रम में 4200 नियुक्ति आयोग ने निकाली थी। सभी पर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।
उत्तराखंड में प्रमुख भर्तियां लटकीं.
- फॉरेस्ट गार्ड- 894
- पटवारी लेखपाल भर्ती- 520
- पुलिस कांस्टेबल भर्ती- 1521
- पुलिस एसआई भर्ती- 272
- लैब असिस्टेंट भर्ती-200
- उत्तराखंड जेई भर्ती-76
- गन्ना पर्यवेक्षक भर्ती-100