कुत्तों की पॉटी पर बैन! : जी हाँ सही पढ़ा आपने क्योंकि अब अगर आपने टहलके के बहाने अपने कुत्तों को कॉलोनी , गली , पार्क या सड़क पर पॉटी करवाई तो मोटी चपत लग जाएगी। हम इसलिए ऐसा कह रहे हैं क्योंकि योगनगरी ऋषिकेश के नगर निगम ने पालतू कुत्तों को सार्वजनिक मार्ग एवं स्थानो में लैट्रिन कराकर गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाने का फरमान सुना दिया है। निगम के अधिकारी आम जनता से अनुरोध कर रहे है कि कुत्तों के मालिक सार्वजनिक मार्ग एवं सार्वजनिक स्थानों में किसी भी प्रकार से गंदगी न फैलाएं। पालतू कुत्तों के लिए अपने घर में शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें ।
नए नियम से परेशान कुत्ता प्रेमी!
आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार का फोकस स्वच्छता को लेकर है ऐसे में आम जनता के बीच नज़र आने वाली ऐसी समस्या पर ऋषिकेश के नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी ने ये आदेश दिया है। देखना होगा की नगर निगम की इस फरमान का कुत्तों के शौकीन लोगों पर कितना असर पड़ेगा ये देखना दिलचस्प होगा।