एशिया का सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट भारत में? : ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) एशिया का सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट होस्ट करना चाहता है. 2031 AFC एशियन कप की मेजबानी के लिए फेडरेशन ने दावेदारी पेश कर दी है. AIFF के डिप्टी सेक्रेटरी जनरल एम सत्यनारायण ने इसकी पुष्टि की. हालांकि, इंडिया को फुटबॉल के इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी मिलनी आसान नहीं है. भारत के अलावा 6 अन्य फुटबॉल पावर हाउस देशों ने भी इसके लिए बोली लगाई है।
इंडिया के अलावा टूर्नामेंट की दावेदारी पेश करने वाले देशों में फुटबॉल पावर हाउस ऑस्ट्रेलिया, साउथ कोरिया और यूएई हैं. साथ ही इंडोनेशिया और कुवैत ने भी बोली लगाई है. इनके अलावा किर्गिस्तान, तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान ने ज्वाइंट बोली लगाई है. AFC अध्यक्ष शेख सलमान ने शुक्रवार को फुटबॉल कंफेडरेशन एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग में इसकी जानकारी दी. 2026 में AFC (एशियन फुटबॉल कंफेडरेशन) टूर्नामेंट का मेजबान तय करेगा।
मेजबान देश को टूर्नामेंट में सीधी एंट्री मिलेगी. 24 टीमों के इस टूर्नामेंट में भारत का प्रदर्शन अब तक बहुत खास नहीं रहा है. 1956 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट में भारत ने सिर्फ 1964 में एक बार फाइनल में जगह बनाई है. 1984, 2011, 2019 और 2023 में इंडियन फुटबॉल टीम ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गई थी. इंडिया की नजरें 2036 ओलंपिक गेम्स की मेजबानी पर है. इसी दिशा में देश की विभिन्न खेल इकाई इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स आयोजित करना चाहती हैं।
हाल ही में गुजरात में 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की होस्टिंग के लिए भी इंडिया ने बोली लगाई है. AIFF की ओर से लगाई गई बोली भी इसी दिशा में जरूरी साबित हो सकती है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब फेडरेशन ने इस टूर्नामेंट के लिए बोली लगाई हो. इससे पहले, 2023 और 2027 AFC एशियन कप के लिए भी AIFF ने बोली लगाई थी. लेकिन दोनों बार फेडरेशन ने बाद में अपना नाम वापस ले लिया था।

