Asia Cup 2025 Final: तिलक वर्मा की नाबाद पारी से भारत चैंपियन :- एशिया कप 2025 का रोमांचक फाइनल दुबई में खेला गया, जहां भारत और पाकिस्तान आमने सामने थे, इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत के युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा छा गए, उन्होंने नाबाद उनहत्तर रन की मैच विनिंग पारी खेलकर भारत को चैंपियन बना दिया, मुश्किल हालात और दबाव, जब भारत का स्कोर 10 पर 02 और जल्द ही 20 पर 3 विकेट हो गया।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- Dev Anand की वो 7 सदाबहार फिल्में
तब मैदान पर उतरे तिलक, पाकिस्तान के खिलाडी लगातार स्लेजिंग कर रहे थे और दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तिलक ने बल्ले से जवाब दिया और ठान लिया कि यह जीत देश के नाम करनी है, धुआंधार बल्लेबाज़ी, तिलक ने तिरेपन गेंदों में तेन चौके और चार छक्के जडे, आखिरी ओवर तक डटे रहे और भारत को 147 रन का लक्ष्य दिलाकर एशिया कप का खिताब अपने नाम कराया, तिलक का बडा बयान, भारत लौटने के बाद हैदराबाद पहुंचने पर तिलक का जबरदस्त स्वागत हुआ।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव की बात दोहराई और कहा कि मौजूदा समय में पाकिस्तान भारत की बराबरी करने की स्थिति में नहीं है, अब भारत पाकिस्तान कोई बडी प्रतिद्वंद्विता नहीं रही, देश सबसे पहले, तिलक ने माना कि भारत पाक मैच में प्रेशर था, लेकिन उनके दिमाग में सिर्फ 140 करोड भारतीयों के लिए जीत थी ।
बड़ी ख़बर एक क्लिक में :- Box Office पर पवन कल्याण की ‘OG’ का तूफान
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चाहे जितनी स्लेजिंग करे, उनके लिए देश को जिताना ही सबसे अहम था, मोदी जी की सराहना, तिलक ने खुशी जताई कि जब प्रधानमंत्री मोदी जी ने उन्हें, औपरेशन सिंदूर, की तरह ऑपरेशन तिलक का नाम दिया, तो ये उनके करियर का सबसे बडा सम्मान बन गया, इस तरह तिलक वर्मा ने साबित कर दिया कि आने वाले समय में वे भारतीय क्रिकेट के सबसे बडे सितारों में से एक बनने वाले हैं, विडियो को लाइक करे और चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले, धन्यवाद।

