कहीं आप तो नहीं खा रहे प्लास्टिक की चीनी ? : बाजार में अक्सर नकली आलू-अदरक और दूध-पनीर की बिक्री होने की खबर आती रहती है. लेकिन नए साल में एक खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया है. बाजार में प्लास्टिक से बनी नकली चीनी ने दस्तक दे दी है. गुपचुप तरीके से कई जगह बाजार में इसे चोरी-छिपे उतारा जा रहा है. वहीं कहीं खुलेआम इसकी धड़ल्ले से बिक्री हो रही है. हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो ये न केवल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बल्कि इससे कैंसर तक होने का डर रहता है. FSSAI ने बताया नकली चीनी की कैसे मिनटों में आप पहचान (Nakli chini ki pehchan kaise kare) कर सकते हैं. इसे लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें प्लास्टिक से चीनी बनाने का दावा किया जा रहा है. इसे देखकर कोई भी असली और नकली में बहुत मुश्किल से ही फर्क कर पाएगा. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।
नकली चीनी खाने से क्या होगा?
जो लोग लंबे समय तक नकली चीनी का सेवन करेंगे, उनमें कई तरह की स्वास्थ्य परेशानियां हो सकती हैं. NCBI पर छपी स्टडी के अनुसार मिलावटी या नकली खाद्य पदार्थ खाने से लोगों को दस्त, मतली, एलर्जी हो सकती है. इतना ही नहीं इससे डायबिटीज होने का डर रहता है. इतना ही नहीं इससे हार्ट डिजीज जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारी भी हो सकती है. मिलावटी पदार्थों में कैंसरकारी तत्व पाए जाते हैं, इनके सेवन से आपको कैंसर होने का खतरा भी रहता है।
चीनी में कैसे की जा रही मिलावट?
भारत में गुड या चीनी के दाम बढ़ने पर मिलावट का खेल शुरू हो जाता है. FSSAI के अनुसार चीनी में मिलावट करने के लिए लोग चॉक पाउडर और सफेद रेत का इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे पेट संबंधी परेशानियां होने की संभावना रहती है.FSSAI ने नकली चीनी को पहचानने के लिए गाइड लाइन जारी की है. इससे आप बड़ी आसानी से दुकान से चीनी खरीदते समय कुछ मिनटों में ही चीनी के असली या नकली या फिर मिलावटी होने का पता लगा सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में।
चाक से ऐसे करें जांच
जांच करने के लिए सबसे पहले दो गिलास पानी लें।
अब दोनों में थोड़ी चीनी डालें. इन्हें अच्छी तरह मिक्स कर लें।
अब देखें, जो बिना मिलावट वाली चीनी होगी वह पानी में अच्छी तरह घुल जाएगा।
वहीं मिलवाट वाली चीनी पूरी तरह नहीं घुलेगी और गिलास में उसके कुछ कण बाकी रह जाएंगे।
- Advertisement -
शहद से करें पहचान
नकली चीनी की पहचान करने के लिए आप शहद का प्रयोग कर सकते हैं।
इसके लिए आप एक पानी का पारदर्शी गिलास लें. अब इसमें पानी भर लें।
इसके बाद अब गिलास में शहद की कुछ बूंद डालें. अब इसे गौर से देखें।
जिस चीनी में मिलावट नहीं होगी वह शहद गिलास के तल से चिपक जाएगा।
वहीं अगर चीनी में मिलावट होगी तो शहद चीनी के सिरप की तरह पानी में घुलने लगेगा।