हथेली की लकीरों से भविष्य जानें : किसी भी व्यक्ति के स्वभाव को समझने और उसके भविष्य के बारे में जानने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई विद्याओं का उल्लेख किया गया है। जन्म के समय और तारीख के आधार पर कुंडली का निर्माण करना या फिर हाथ की रेखाओं को देखकर व्यक्ति के वर्तमान और उसके भविष्य को समझना। यह सभी ज्योतिष विद्या भारत की प्राचीन विद्याओं में से एक है।
इन प्राचीन विद्याओं में से बेहद कारगर विद्या है सामुद्रिक शास्त्र। इस विद्या के अंतर्गत व्यक्ति के हाव-भाव, शरीर की बनावट और शारीरिक चिन्हों का आंकलन कर उसके भविष्य और वर्तमान के बारे में पता लगाया जाता है। इससे व्यक्ति के स्वभाव का भी आकलन किया जा सकता है। अगर किसी व्यक्ति के जन्म के समय उसकी कुंडली में राजयोग की परिस्थितियां बनती हैं तो उसके हाथों और पैरों की रेखाएं बिल्कुल स्पष्ट होती हैं। पुरुषों के दाएं हाथ या पैर में और स्त्री के बाएं हाथ या पैर में अगर किसी भी तरह का राजचिह्न दृष्टिगोचर है तो उसका जीवन सुख से परिपूर्ण और धनवान रहता है।
अक्सर हाथ की रेखाएं भविष्य से जुड़े कई अहम खुलासे करती हैं आपको आने वाले समय के बारे में सचेत भी करती हैं. बिल्कुल इसी तरह सामुद्रिक शास्त्र में भी बताया है कि किसी व्यक्ति के शरीर की बनावट, चिन्हों के आधार पर उसका भविष्य या व्यवहार पता किया जा सकता है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार मनुष्य के शरीर पर कुछ ऐसे चिन्ह मौजूद होते हैं जो कि यह बताने में मदद करते हैं कि आपका आने वाला समय कैसा होगा? आज हम हाथ पर मौजूद उन चिन्हों के बारे में बात करेंगे जो राजयोग का संकेत देते हैं।
हाथ पर चक्र का निशान
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति के हाथ पर चक्र का निशान होता है उसे बेहद ही सौभग्यशाली माना जाता है. कहते हैं कि ऐसे लोगों को समाज में मान-सम्मान और कार्यस्थल पर उच्च पद हासिल होता है. इनके जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती और यह लोग ऐशो आराम की जिंदगी जीते हैं।
- Advertisement -
ध्वज या मकर का निशान
सामुद्रिक शास्त्र में दी गई जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति के हाथ में ध्वज या मकर का चिन्ह होता है वह पैसों के मामले में काफी भाग्यशाली होते हैं और अमीर होते हैं. ऐसे लोगों को जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती।
हथेली प तिल
जिस व्यक्ति की हथेली पर तिल होता है वह किस्मत का धनी माना जाता है. ऐसे लोग बहुत धनवान होते हैं और मेहनत के दम पर पैसा कमाते हैं. इन लोगों को समाज में हमेशा मान-सम्मान प्राप्त होता है।
यव का चिन्ह
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के हाथ के अंगूठे पर यव का चिन्ह बना होता है वह बहुत धनवान होते हैं. ऐसे लोगों को पैसों की कभी कमी नहीं होती और यह अपनी जिंदगी में हर प्रकार की सुख—सुविधा का लाभ उठाते हुए अपने सभी शौक पूरे करते हैं।