उत्तर प्रदेश : यूपी के मेरठ जिले में शादी के दिन बारात से पहले दुल्हन प्रेमी संग फरार हो गई। परिजनों को घर में युवती नहीं दिखाई दी। परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने युवती की तलाश शुरू कर दी।
मेरठ के इंचौली क्षेत्र के एक गांव में बारात के आने से पहले ही दुल्हन पड़ोस में रहने वाले प्रेमी के साथ फरार हो गई। सुबह उठने पर परिजनों को घर में युवती नहीं दिखाई दी।
परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने युवती की तलाश शुरू कर दी। इंचौली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की मंगलवार को शादी होने वाली थी। परिजन निकाह समेत बारात के स्वागत की तैयारियों में लगे हुए थे। घर में हलवाई पकवान बना रहे थे।
मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे जब परिजन उठे तो उन्हें घर में युवती नहीं दिखाई दी। परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने युवती की तलाश शुरू कर दी।
- Advertisement -
परिजनों ने युवती की काफी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। कुछ समय बाद पता चला कि पड़ोस का युवक भी अपने घर पर नहीं है।
इसका पता चलते ही युवती के परिजन युवक के घर पहुंच गए और हंगामा कर दिया। ग्रामीणों ने बताया युवक- युवती के बीच प्रेम प्रसंग था।
इस बात पर गांव में तनाव का माहौल बन गया। युवती के परिजन व ग्रामीण इंचौली थाने पहुंच गए और युवती की बरामदगी को लेकर हंगामा कर दिया।
गांव में दोनों पक्षों के लोगों के बीच दिनभर बैठक होती रही। पुलिस जांच में पता चला कि युवक ने कुछ दिन पहले ही बातचीत के लिए नया सिम खरीदकर युवती को दिया था। पुलिस ने दो टीम बनाकर युवक-युवती की तलाश शुरू कर दी।
मेरठ एसएसपी आफिस पर एक अजीब नजारा देखने को मिला। एक व्यक्ति अपने एक साल के बेटे के साथ एसएसपी आफिस पहुंचा।
उसने आरोप लगाया कि उसके बेटे के होंठ व तालू कटे हुए है। उसकी पत्नी बच्चे को दिव्यांग बताकर उसे छोड़कर फरार हो गई।
उसने एसएसपी से उसकी पत्नी की बरामदगी की मांग की। युवक ने बताया कि उसकी शादी दो साल पहले हुई थी। बताया कि मायके वालों के कहने पर वह घर छोड़कर गई है।