निर्मला सीतारमण ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु से चुनाव लड़ने का ऑप्शन दिया था. मगर पैसों की तंगी की वजह से उन्होंने मना कर दिया।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि उन्हें भाजपा पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर मिला था।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु से चुनाव लड़ने का ऑप्शन दिया था. वित्त मंत्री ने इतना बड़ा ऑफर क्यों ठुकराया, इसकी वजह भी बताई है।
सूत्रों के मुताबिक,, बातचीत के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि उनके पास चुनाव लड़ने जितना पैसा नहीं हैं।
- Advertisement -
वित्त मंत्री ने कहा कि ऑफर मिलने पर एक हफ्ते तक सोचने के बाद मैंने मना कर दिया. मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए उस तरह का पैसा नहीं है।
मुझे एक और दिक्कत भी है. आंध्र प्रदेश हो या तमिलनाडु, जीतने के लिए कई अलग-अलग मानदंडों का इस्तेमाल किया जाता है।
आप इस समुदाय से हैं या आप उस धर्म से हैं? मैंने कह दिया कि नहीं, मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा करने में सक्षम हूं. मैं बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरी दलील स्वीकार कर ली. इसलिए मैं चुनाव नहीं लड़ रही हूं।
वित्त मंत्री ने आगे कहा, मेरी सैलरी, मेरी कमाई, मेरी बचत मेरी है, लेकिन भारत की संचित निधि मेरी नहीं है. मैं कई मीडिया कार्यक्रमों में भाग लूंगी और उम्मीदवारों के साथ जाऊंगी, जैसे कल मैं राजीव चंद्रशेखर के कैंपेन के लिए जाऊंगी।
मैं प्रचार अभियान का हिस्सा बनूंगी. सीतारमण ने भले ही ऑफर ठुकरा दिया हो लेकिन पीयूष गोयल, भूपेन्द्र यादव, राजीव चन्द्रशेखर, मनसुख मंडाविया और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई मौजूदा राज्यसभा उम्मीदवारों को BJP ने टिकट दिया है।
बता दें, BJP आने वाले चुनावों के लिए अब तक उम्मीदवारों की सात लिस्ट जारी कर चुकी है।
लिस्ट में एक्ट्रेस कंगना रनौत और संदेशखाली हिंसा पीड़िता रेखा पात्रा जैसे उम्मीदवार पिछले दिनों खूब चर्चा में रहे।