उत्तराखण्डखोजी नारद कहिंनतत्काल प्रभाव
Trending

'एनजीटी की फटकार के बाद, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मसूरी के 67 होटलों पर कार्रवाई शुरू '

NGT takes strict action against pollution in Mussoorie, orders closure of 27 hotels

मसूरी :  नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की फटकार के बाद उत्तराखंड प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड (पीसीबी) हरकत में आ गया है।

सूत्रों के मुताबित , मसूरी में सैकड़ों की संख्या में छोटे-बड़े होटल व होम स्टे संचालित हो रहे हैं,  इनमें से कई होटल खुलेआम पर्यावरण मानकों का उल्लंघन कर रहे हैं।

इस पर पीसीबी की चुप्पी के चलते एनजीटी की ओर से लगातार संज्ञान लिया जा रहा है।

एनजीटी के निर्देश पर पीसीबी की ओर से बीच-बीच में नोटिस भेजने की कार्रवाई तो की गई, लेकिन यह महज खानापूर्ति साबित हुई।

एनजीटी की कड़ी कार्रवाई के निर्देश पर पीसीबी ने मसूरी के 27 होटलों को नोटिस जारी कर संपत्तियों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं ।

बदरीनाथ धाम में नौ निर्माणाधीन भवन व होटल किए सील चमोली, जोशीमठ तहसील प्रशासन ने बदरीनाथ धाम में महायोजना के तहत बनी नई सड़क के किनारे बन रहे नौ निर्माणाधीन भवन और होटल सील कर निर्माण कार्य रोक दिया है। 

मसूरी में सैकड़ों की संख्या में छोटे-बड़े होटल व होम स्टे संचालित हो रहे हैं,  इनमें से कई होटल खुलेआम पर्यावरण मानकों का उल्लंघन कर रहे हैं।

इस पर पीसीबी की चुप्पी के चलते एनजीटी की ओर से लगातार संज्ञान लिया जा रहा है और पीसीबी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जा रहा है।

पीसीबी ने मसूरी के 27 होटलों को नोटिस जारी बीते आठ माह के भीतर मसूरी के होटलों पर कार्रवाई को लिए एनजीटी तीन से चार बार दिशा-निर्देश जारी कर चुकी है। 

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की फटकार के बाद उत्तराखंड प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड (पीसीबी) हरकत में आ गया है।

आखिर पहाड़ों की रानी मसूरी में मानकों का उल्लंघन कर पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे 67 होटलों के विरुद्ध पीसीबी ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

इनमें 27 होटलों को बंद करने के आदेश और 40 अन्य को व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।। साथ ही कुछ होटलों पर भारी-भरकम जुर्माना भी लगाया गया है। 

Related Articles

Back to top button