इस घटना के बाद जवान के परिजन परेशान हैं और लगातार जवान को खोज रहे है।
लापता जवान की पहचान राहुल लखेड़ा के रूप में हुई है।
जवान चमोली जिले के गैरसैंण क्षेत्र के सैजीं सिमांण गांव का निवासी है।
उसके अचानक लापता होने की खबर से जवान के परिजन बहुत चिंतित हैं।
- Advertisement -
उन्होंने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस लापता जवान की तलाश कर रही है।