गलत सूचना फैलाने वालों के ट्विटर पर एक्शन : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 चल रहा है. इस आयोजन में देश-दुनिया से बड़ी तादाद में ऋद्धालु पहुंच रहे हैं और आस्था की डुबकी लगा रहा है. दावा किया जा रहा है कि अबतक करीब 41 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में पावन स्नान किया है. इस बीच, कुछ चुनिंदा लोग ऐसे भी हैं, जो महाकुंभ को लेकर सोशल मीडिया में गलत और भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं. यूपी सरकार ने अब ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की है।
14 ‘X’ अकाउंट्स पर एक्शन
रिपोर्ट के अनुसार, यूपी सरकार ने 14 एक्स अकाउंट के खिलाफ के खिलाफ कार्रवाई की है. ये अकाउंट्स सोशल मीडिया पर कथित रूप से महाकुंभ को लेकर गलत और भ्रामक जानकारी फैला रहे थे. यूपी सरकार ने गलत सूचना से निपटने के दिशा में यह कदम उठाया है. एक आधिकारिक बयान में इस कार्रवाई को लेकर जानकारी दी है।
सरकारी बयान में कहा गया है कि यह कार्रवाई यूपी पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के निर्देश के तहत की गई है. संबंधित एक्स अकाउंट्स पर कार्रवाई किए जाने से पहले उन पर महाकुंभ को लेकर पोस्टों की गहनता से जांच की गई. जांच में इस बात की पुष्टि होने के बाद कि ये अकाउंट्स महाकुंभ को लेकर भ्रामक और गलत जानकारी फैलाने में लिप्त हैं. इसके बाद ही यूपी सरकार ने इन अकाउंट्स पर कार्रवाई की है।