उत्तराखण्डतत्काल प्रभावदेहरादून
Trending

'करोड़ों की GST चोरी का आरोपी गिरफ्तार'

"The team of Special Investigation Branch of State Tax Department arrested the accused of tax evasion"

उत्तराखंड : राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा रूद्रपुर की टीम ने भारी मात्रा में टैक्स चोरी के करने के कारण कई माह से फरार चल रहे आरोपी को रविवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जिसमें शाहनवाज हुसैन अपने घर से फरार पाया गया, जिस कारण जिला प्रशासन के सहयोग से घर को सील कर दिया गया था, जो कि जिला प्रशासन की मौजूदगी में ही 15 मई को खोला गया।

तलाशी में घर में विभिन्न फर्मों के बिल, ई- वे बिल, बैंक पासबुक, चैक बुक, व एटीएम कार्ड, मोहरें, काॅटा पर्चियाॅ, मोबाईल फोन आदि अभिलेख प्राप्त हुए तथा कुछ फर्मों के बोर्ड भी पाये गये।

घर की तलाशी में मिले थे विभिन्न फर्मों के बिल, ई- वे बिल, बैक पासबुक, चैक बुक, व एटीएम कार्ड, मोहरें, काॅटा पर्चियाॅ, मोबाईल फोन कुछ फर्मों के बोर्ड और अभिलेख भी हुए थे बरामद, जानकारी के अनुसार आयुक्त राज्य कर, उत्तराखण्ड डा अहमद इकबाल के निर्देशन में 04 मार्च 2023 को राज्य कर विभाग के विशेष अनुसंधान शाखा रूद्रपुर के अधिकारियों ने जसपुर के लकड़ी करोबारियों के 27 प्रतिष्ठानों, आवास, ट्रासपोटर्स, अधिवक्ताओं व चार्टड एकाउन्टेन्ट के दफ्तरों पर एक साथ छापेमारी की थी।

इन समस्त चीजों को कार्यवाही के दौरान सील किया गया। इसके अलावा अन्य जगहों से बड़ी मात्रा में डिजिटल साक्ष्यों मोबाईल फोन, लैपटाॅप, सिम कार्ड, हार्ड डिस्क, पैन डाईव, सीसी टीवी डाटा बरामद किया गया।

जिसमें लगभग 100 करोड़ के टर्नओवर पर 18 करोड जीएसटी की चोरी पकड़ी गयी थी।आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संयुक्त आयुक्त विशेष अनुसंधान शाखा काशीपुर एवं उपायुक्त विशेष अनुसंधान शाखा रूद्रपुर विशेष प्रयास किये गये।

इस प्रकरण में संलिप्त विभिन्न अन्य व्यापारियों जिनके द्वारा भारी मात्रा में करापवंचन किया गया है ,उनके विरूद्ध यथाशीध्र कठोर कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारियां की जायेगीं।

जिसके 05 माह तक विस्तृत एनालिसीस के बाद विशेष अनुसंधान शाखा रूद्रपुर द्वारा भारी मात्रा में टैक्स चोरी के करने के कारण रविवार को विशेष अनुसंधान शाखा रूद्रपुर ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर खुफिया सूचना एकत्र की तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

राज्य कर विभाग टैक्स देने वाले लोगों को एक और जहां प्रोत्साहित कर रहा है वहीं दूसरी ओर कर चोरी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही भी की जा रही है।

जीएसटी चोरी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए विभाग पूरी तरह प्रतिबद्ध है। विभाग की ओर से लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए बिल लाओ इनाम पाओ योजना भी चलाई जा रही है, ताकि प्रदेश के लोग खरीद करते समय जीएसटी बिल ले सकें ।

आयुक्त राज्य कर, उत्तराखण्ड डा अहमद इकबाल, खरीद पर जीएसटी बिल लेने से एक और जहां कर चोरी रोकने में मदद मिल रही है वहीं दूसरी ओर प्रदेश को राजस्व भी प्राप्त हो रहा है । कर चोरी करने वाले किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा।

विशेष अनुसंधान शाखा इकाई रूद्रपुर जीएसटी चोरी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यवाही में ये अधिकारी और टीम रही शामिल इस कार्यवाही में अपर आयुक्त कुमाऊं जोन राकेश वर्मा की देखरेख में संयुक्त आयुक्त विशेष अनुसंधान शाखा ठाकुर रणवीर सिंह के नेतृत्व में उपायुक्त वि.अनु.शा. रूद्रपुर रजनीश यशवस्थी ने सम्पूर्ण कार्यवाही को सम्पन्न करवाया गया ।

विशेष टीम में विशेष अनुसंधान शाखा इकाई के अधिकारी सहायक आयुक्त राहुल कान्त आर्या, राज्य कर अधिकारी अनिल सिंह चौहान, नवीन काण्डपाल, मुकेश पाण्डे शामिल थे।

विशेष अभियान के लिए गठित टीम में राज्य कर अधिकारी संदीप अरोरा, सुनीत श्रीवास्तव, कुशल रौतेला एवं मितेश्वर आनन्द, प्रशासनिक अधिकारी विशाल अग्रवाल, संजय उपाध्याय, वरिष्ठ सहायक कुसुम शामिल थे। इस सम्पूर्ण अभियान में एसएसपी उधम सिंह नगर मंजुनाथ टीसी का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button