खोजी नारद कहिंनतत्काल प्रभावहेल्थ
Trending

फेरी समिति के निर्णय के अनुसार लाइसेंस धारक रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को बस अड्डा, रेलवे स्टेशन के बाहर वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित करें नगर निगम प्रशासन : संजय चोपड़ा

Meeting between Assistant Municipal Commissioner and small traders organizations: According to the decision of the Ferry Committee, small traders demand new vending zones outside the bus stand and railway station.

हरिद्वार : फुटपाथ के कारोबारी रेडी पट्टी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के मात्र एक संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, अप्पर रोड, रेलवे रोड, चंद्राचार्य चौक, आर्य नगर चौक के लघु व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने नगर निगम पहुंचकर सहायक नगर आयुक्त, फेरी समिति प्रभारी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद से मुलाकात कर ज्ञापन प्रेषित किया।

 

ज्ञापन में मांग की गई बस अड्डा, रेलवे स्टेशन इत्यादि क्षेत्रों में नगर निगम प्रशासन द्वारा विक्रिया प्रमाण पत्र, परिचय पत्र, लाइसेंस धारक रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को सभी चौक चौराहा पर सौंदर्यकरण कर अलग से कारोबार की अनुमति के साथ वेंडिंग जोन, हॉकिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार शासन के निर्देश में फेरी समिति का गठन किया जा चुका है।

फेरी समिति के निर्णय के अनुसार सभी लाइसेंस धारक रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को बस अड्डा, रेलवे स्टेशन के बाहर टैक्सी स्टैंड की तर्ज पर अलग से वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किया जाना न्याय संगत होगा।

उन्होंने कहा नगर निगम प्रशासन द्वारा फेरी समिति की शीघ्र बैठक बुलाकर सेक्टर- 2 बैरियर भगत सिंह चौक के वेंडिंग जोन के लाभार्थियों की सूची के अनुसार भुगतान कर चुके लघु व्यापारियों की लकी ड्रा निकालकर वेंडिंग जोन व्यापारी गतिविधियों के लिए संचालित किया जाना चाहिए।

लघु व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद ने कहा नगर आयुक्त के निर्देशन में एक सप्ताह के भीतर फेरी समिति की बैठक बुलाकर नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को राज्य सरकार के संरक्षण में व्यवस्थित व स्थापित कर शहरी आजीविका के तहत स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर प्रसाद को ज्ञापन प्रेषित करते लघु व्यापारियों में विजय गुप्ता, लालचंद, भोले शंकर, विजयपाल, अनूप सिंह, दर्शन रावत, हरीश जोशी, कमल कुमार, नरेंद्र सिंह, आसिफ अंसारी, धर्मपाल सिंह, मानसिंह, वीरेंद्र कुमार, गोपाल अग्रवाल, हरि दर्शन, दीपक कश्यप आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button