फरीदाबाद, 19 अप्रैल (भाषा) हरियाणा के फरीदाबाद जिले में अलग-अलग वारदात को अंजाम देकर पिछले कई सालों से फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि 1996 में सड़क हादसे के आरोपी रामेश्वर को गिरफ्तार किया गया है, इस हादसे में गुरदेव सिंह नामक व्यक्ति की मौत हो गयी थी ।
उन्होंने बताया कि रामेश्वर हादसे के बाद से ही फरार चल रहा था ।
पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में गोहत्या और अवैध हथियार के मामले में पांच वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को थाना सेक्टर-58 पुलिस टीम ने पंजाब से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
- Advertisement -
उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपी की पहचान मुस्ताक उर्फ हकला के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि आरोपी ने वर्ष 2013 और 2018 में अवैध हथियार के साथ गोतस्करी की वारदातों को अंजाम दिया था।