'उपराष्ट्रपति की गंगोत्री धाम दौरे के दौरान एक बच्चे की अनोखी मुलाकात'
'The innocent demand of a child made Vice President Jagdeep Dhankhar emotional, a unique incident seen on the Gangotri Dham Yatra'
उत्तराखंड : सुरक्षाकर्मियों की कड़ी नजर में भी गंगोत्री धाम यात्रा पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ एक बच्चे की अनोखी मुलाकात, उसने उपराष्ट्रपति से फोटो खिंचवाने की अनोखी मांग की और उन्होंने भी खुशी-खुशी उसकी यह इच्छा पूरी की।
इसी बीच भीड़ में एक बच्चा किनारे खड़ा होकर उपराष्ट्रपति के पास आने का इंतजार कर रहा था।
जैसे ही वह बच्चे के पास पहुंचे तो बच्चे ने उनका हाथ पकड़ लिया और बोला, पापा जल्दी फोटो खींच लो।
बच्चे की मासूमियत को देखकर उपराष्ट्रपति भी वहां रुक गए और बोले हां भाई फोटो खींचो जल्दी।
इसके बाद सभी के चेहरे पर मुस्कान छा गई, वहीं बच्चा भी काफी खुश नजर आया।
उपराष्ट्रपति दो दिवसीय उत्तराखंड यात्रा पर देहरादून पंहुचे हैं। और इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ भी मौजूद रहीं।
उपराष्ट्रपति के बृहस्पतिवार को गंगोत्री धाम दौरे के लिए पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए थे।
सुरक्षाकर्मी किसी को मोबाइल से फोटो तक नहीं खींचने दे रहे थे, लेकिन एक बच्चे ने उपराष्ट्रपति का हाथ पकड़ लिया और बोला पापा, फोटो खींच लो जल्दी।
इसके बाद उपराष्ट्रपति ने बच्चे के साथ फोटो खिंचवाई और आशीर्वाद भी दिया।